RJD नेता यदुवंश कुमार के बिगड़े बोल, भाजपाइयों को बताया मनुवादी

उन्होंने कहा कि भाजपा वालों के पास अनर्गल बयानबाजी करने के अलावा और कोई काम नहीं है. मौके पर आरजेडी नगर अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
yaduvansh

यदुवंश कुमार यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजद के राष्ट्रीय सचिव व पिपरा के पूर्व RJD विधायक यदुवंश कुमार यादव ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दूसरे देश में जमीन तलाश कर जगह बना चुके हैं, जहां इनलोगों ने अपने मित्रों को भगाया है, वहीं ये सभी भाग जाएंगे. क्योंकि इन सभी को पता चल गया है कि महागठबंधन के कारण इनका सफाया होने वाला है. इसके अलावा उन्होंने भाजपाइयों पर मनुवादी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपाई मनुवादियों जैसा व्यवहार करते हैं. ये बातें RJD नेता यदुवंश कुमार यादव द्वारा सुपौल के निर्मली शहर स्थित आरजेडी नगर अध्यक्ष के आवासीय परिसर में शनिवार की शाम नगर स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में कही गईं. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों के पास अनर्गल बयानबाजी करने के अलावा और कोई काम नहीं है. मौके पर आरजेडी नगर अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें-मौसम सेवा केंद्र और ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन

ब्राम्हणों को बताया था दूसरे देश का

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यदुवंश कुमार यादव द्वारा इस तरह का विवादित बयान दिया गया है. इससे पहले 29 अप्रेल  2023 को भी उन्होंने एक विवादित बयान दिया था.  उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले एक भी ब्राह्मण भारतीय नहीं हैं. उन्होंने ब्राम्हणों को रूस का निवासी बताया था. साथ ही कहा था कि डीएनए जांच से पता चला है कि कोई भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है. उन्होंने ब्राम्हणों पर विभाजित करने का आरोप लगाया था. इतना ही उन्होंने ये भी कहा था कि ब्राम्हणों को भारत से भगा देना चाहिए.

आरजेडी नेता यदुवंश कुमार यादव वीडियो में ये कहते देखे गए कि, , 'भारत में रहने वाले कोई भी इस देश के नहीं है, जिसके हम निवासी हैं. कोई क्रिश्चियन है, कोई मुस्लिम है. डीएनए टेस्ट हुआ. डीएनए टेस्ट से पता चलता है कि एक भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है. ये रशियन मूल हैं. जो वहां से आकर यहां बस गए हैं. ब्राह्मण हमें विभाजित करने और शासन करने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग आपस में लड़ रहे हैं. इन ब्राह्मणों को रशिया से भगाया गया था. उसी तरह हम लोगों को भी उन्हें यहां से भगा देना चाहिए.'

रिपोर्ट:  बिष्णु गुप्ता

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी नेता यदुवंश कुमार यादव का बिगड़े बोल
  • भाजपाइयों को बताया मनुवादी
  • कहा-महागठबंधन के कारण बीजेपी का सफाया होना तय
  • पूर्व में ब्राम्हणों के खिलाफ दिया था विवादित बयान
  • ब्राम्हणों को बताया था रूस का निवासी

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP RJD Yaduvansh Kumar Yadav RJD Leader Yaduvansh Kumar Bihar News
      
Advertisment