राज्य के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का दावा तो हर दिन किया जाता है, लेकिन इसकी असल सच्चाई कुछ और ही है. आय दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं. अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल का है. जहां एक मरीज की मौत अस्पताल के लापरवाही के कारण चली गई. मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी जो उसे समय पर नहीं दिया गया और मरीज ने दम तोड़ दिया.
ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की हुई मौत
समस्तीपुर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत का यह मामला वैसे तो पहला नहीं है. इससे पहले भी ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी है. आज एक बार फिर डॉक्टर और कर्मी की लापरवाही के कारण समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण के मरीज ने दम तोड़ दिया है.
टीवी रोग से ग्रसित थी महिला
दरअसल दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल से शोभा देवी नाम की मरीज जो टीवी रोग से ग्रसित थी. उसे सांस की शिकायत पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के काफी समय तक इमरजेंसी वार्ड में मौजूद किसी भी कर्मी और डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा. मरीज को ऑक्सीजन की अविलंब जरूरत थी, बावजूद उसे ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराया गया, जिस कारण मरीज ने दम तोड़ दिया.
डॉक्टरों ने परिजनों के आरोप को बताया बेबुनियाद
वहीं, इस मामले में ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक का कहना है कि जिस वक्त मरीज पहुंची थी. उस वक्त एक साथ कई मरीज अस्पताल पहुंच गए थे. इन सब के बावजूद मरीज को प्राथमिक उपचार दिया गया था, लेकिन मरीज की स्थिति काफी खराब थी जिस कारण उसकी मौत हो गई है. दूसरी तरफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि परिजन के द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. मरीज पहले से टीवी रोग से ग्रसित थी, उसकी स्थिति काफी क्रिटिकल थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों के द्वारा उसे समुचित इलाज उपलब्ध कराया गया था.
रिपोर्ट - मंटुन कुमार
HIGHLIGHTS
- ऑक्सीजन के अभाव में मरीज की हो गई मौत
- सांस की शिकायत पर सदर अस्पताल किया गया था रेफर
- टीवी रोग से ग्रसित थी महिला
Source : News State Bihar Jharkhand