Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार आज हुआ रद्द, देर रात खुद किया ऐलान

बागेश्वर बाबा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही ही. आज 15 मई को बाबा का दरबार रद्द कर दिया गया है. कल जिस तरीके से तरेत पाली गांव में हनुमंत कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग तरेत पहुंच रहे थे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bageshwar

Baba Bageshwar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बागेश्वर बाबा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही ही. आज 15 मई को बाबा का दरबार रद्द कर दिया गया है. कल जिस तरीके से तरेत पाली गांव में हनुमंत कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग तरेत पहुंच रहे थे. लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हनुमंत कथा को बीच में ही रोकना पड़ गया था. जिसे देखते हुए आज कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान किया गया है. क्योंकि आज बाबा श्रद्धालुओं की पर्ची निकालने वाले थे. जिसमें और भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की सम्भावना थी.  

Advertisment

कल हनुमंत कथा को बीच में पड़ा था रोकना 

हालांकि बाबा की हनुमंत कथा चलती रहेगी, इस पर रोक नहीं लगी है, लेकिन आमजन अब नहीं जा सकेंगे. इसके साथ ही इस हनुमंत कथा को सूर्यास्त के पहले ही खत्म कर दिया जायेगा. कल शाम जिस तरिके से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उसे देखते हुए बाबा को बीच में ही कार्यक्रम को रद्द करना पड़ गया. जिसके बाद बाबा ने सभी से अपील की थी कि आज उनके दरबार में कोई भी ना आए, लेकिन इस ऐलान का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बाबा के भक्त सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें : बेगूसराय में भीषण अगलगी, 200 घर जलकर खाक

श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुट रही है

आपको बात दें कि कल के कार्यक्रम के बाद बाबा ने होटल में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था और कहा था कि सोमवार को होने वाले दरबार को रद्द कर दिया गया है तो कोई भी श्रद्धालु ना आये. बाबा ने ये भी कहा था कि कार्यक्रम को रद्द करने का मन उनका भी नहीं है, लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्हें ये फैसला लेना पड़ रहा है. फिलहाल इस बात पर संशय है कि बाबा का दरबार लगेगा या नहीं क्योंकि श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुट रही है. 

HIGHLIGHTS

  • आज बाबा का दरबार कर दिया गया रद्द 
  • हनुमंत कथा को बीच में ही पड़ गया था रोकना 
  • श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटनी हो गई शुरू 

Source : News State Bihar Jharkhand

Hanumant Katha Baba Bageshwar patna police Patna News
      
Advertisment