बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं, मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई, देखें वीडियो

बिहार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

बिहार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं, मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई, देखें वीडियो

फाइल फोटो

बिहार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सफेद हो या खाकी वर्दी वहां के लोगों को किसी का खौफ नहीं है. मुजफ्फपुर में ऑटो रिक्शा चालक और उसके दोस्तों ने एक पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई कर दी. इस दौरन किसी ने पुलिस कर्मी को बचाने की कोशिश नहीं की. सारे लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जोकि वायरल हो चुका है.

Advertisment

मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार चौक पर एक पुलिस कर्मी ने एक चालक को गलत साइड से गाड़ी चलाने से रोका था. इस पर ऑटो रिक्शा चालक भड़क गया और बीच सड़क पर ही हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक और उसके दोस्तों ने उन पुलिसकर्मी की पिटाई की. मारपीट के आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. हालांकि, अभी तक कोई भी गिरफ्तार नहीं हो सका.

Bihar bihar police Muzaffarpur Auto driver beats policemen Aghoria Bazar chowk
      
Advertisment