मधेपुरा में एक 6 साल की बच्ची के साथ एक 55 साल के अधेड़ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. मामला जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र का है. फिलहाल मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लसकड़ी वार्ड नंबर 8 से है, जहां एक बार फिर 6 साल की एक नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
पीड़ित मासूम के चाचा पवन ठाकुर ने बताया कि घर के ही पास में सरकारी स्कूल के मैदान में 5-6 बच्चे के साथ मेरी भी भतीजी खेल रही थी. इसी दौरान शाम लगभग 6 बजे के आसपास गांव के ही दिनेश यादव मेरी भतीजी को टॉफी देने के बहाने स्कूल के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का कोशिश किया, लेकिन तब तक गांव के कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई और हल्ला सुनकर वह भाग निकला. बताया जाता है कि बच्ची के पिता दिल्ली में मेहनत मजदूरी का काम किया करते हैं. गांव में वह अपनी माँ एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ रहती हैं.
55 वर्षीय अधेड़ पर आरोप
दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले नाम नाम दिनेश यादव पिता स्वर्गीय भूमि यादव वार्ड नंबर 8 लसकड़ी बताया जा रहा है. आरोपी का उम्र लगभग 55 वर्ष बताया गया. परिजनों के द्वारा पहले तो बच्ची को उदाकिशुनगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल चेकअप के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं बात की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.
रिपोर्टर-रूपेश कुमार
HIGHLIGHTS
- 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास
- 55 साल के अधेड़ पर लगा आरोप
- टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को साथ ले गया था आरोपी
- लोगों के हो-हल्ला करने पर बच्ची को छड़कर भागा आरोपी
Source : News State Bihar Jharkhand