भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी
इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और मिसाइलों समेत 1.05 लाख करोड़ की स्वदेशी खरीद योजना को मंजूरी
हमीरपुर में हिम ईरा कैंटीन से तैयार स्वयं सहायता समूह के व्यंजन स्विगी और जोमैटो से मिलेंगे
केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं'
ओडिशा का विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता : धर्मेंद्र प्रधान
एआईसीडब्ल्यूए की प्रधानमंत्री से अपील, पाकिस्तानी कलाकारों पर हमेशा के लिए लगाएं बैन
मोदीपुरम में नमो भारत के डिपो पर तीव्र गति से कार्य जारी, मेट्रो स्टेशन भी हो रहा तैयार
दिव्यांका ने विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया 'खूबसूरत रिश्ते का राज'
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को दिए गिफ्ट, भारतीय कला और विरासत से है खास जुड़ाव

मधुबनी में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला, 6 उपद्रवी गिरफ्तार

शराब तस्कर को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने में उपद्रवी नाकाम रहे और 6  उपद्रवियों को भी पुलिस ने धर दबोचा.

शराब तस्कर को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने में उपद्रवी नाकाम रहे और 6  उपद्रवियों को भी पुलिस ने धर दबोचा.

author-image
Jatin Madan
New Update
RS OP Jhanjharpur Madhubani

पुलिस ने बवाल कर रहे 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन शराब तस्कर गाहे - बगाहे पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शराब की तस्करी कर रहे हैं और मुंहमांगी कीमत पर लोगों को शराब मुहैया करा रहे हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग आए दिन शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती रहती है और शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पर कई बार पुलिस को ही लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है. ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, मधुबनी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था लेकिन उसे छुड़ाने के लिए उसके परिजनों ने पुलिकर्मियों पर थाने में ही जाकर हमला बोल दिया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें-सड़क किनारे खड़ी टैंकर में हुआ ब्लास्ट, तीन लोगों की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, मधुबनी के झंझारपुर आरएस ओपी थाने की पुलिस ने शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया था. शराब तस्कर की गिरफ्तारी पर भड़के उसके परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ थाने पर ही हमला बोल दिया और थाने में जमकर तांडव किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के दौरान पुलिस जीप का चालक घायल हो गया. घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

शराब तस्कर को नहीं छुड़ा पाये उपद्रवी

थाने पर हमला करनेवालों की पहचान शराब तस्कर के परिजनों और उसके दोस्तों के रूप में हुई है. हालांकि, शराब तस्कर को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने में उपद्रवी नाकाम रहे और 6  उपद्रवियों को भी पुलिस ने धर दबोचा. उपद्रवियों के हमले में जीप चालक का सिर फट गया है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस दौरान थाने में भी तोड़फोड़ की गई है. वहीं, पुलिस ने थाने में उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ, शराब तस्कर को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

HIGHLIGHTS

. थाने पर शराब तस्कर के परिजनों ने किया हमला

. पुलिस जीप के चालक को आई गंभीर चोटें

. शराब तस्कर को छुड़ाने में नाकाम रहे उपद्रवी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Bihar Hindi News Madhubani News Sharabbandi in Bihar Sharabbandi Attack on police in Madhubani
      
Advertisment