बिहार: वन विभाग की टीम पर तस्करों का हमला, होमगार्ड के दो जवानों की मौत

इस हमले में वन विभाग की टीम के साथ गए सुरक्षा बल के दो होमगार्ड के जवान मारे गए हैं.

इस हमले में वन विभाग की टीम के साथ गए सुरक्षा बल के दो होमगार्ड के जवान मारे गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बिहार: वन विभाग की टीम पर तस्करों का हमला, होमगार्ड के दो जवानों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के बगहा में लकड़ी जब्ती के लिए गई वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम पर हमला यहां के तस्करों ने किया है. इस हमले में वन विभाग की टीम के साथ गए सुरक्षा बल के दो होमगार्ड के जवान मारे गए हैं. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात के लिए रवाना हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- देश को चूना लगा रहे इस बड़े अधिकारी के घर ACB की रेड, 2.27 करोड़ रुपये नकद के साथ मिली इतने प्रॉपर्टी के कागज

तस्करों ने गोबरहिया के दोन वन क्षेत्र में टीम पर हमला बोल दिया. यह क्षेत्र एक सुदूर इलाके में स्थित है, लिहाजा इलाके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- TRAIN 18: नई दिल्ली से वाराणसी के लिए जल्द शुरू होगी ट्रेन, सफर करने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Source : News Nation Bureau

Bihar west-champaran Forest Department bagha wood smuggler
      
Advertisment