Advertisment

Attack On Bihari Migrants in Tamilnadu : बिहार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम करेगी प्रभावित इलाकों का दौरा

सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखने को भी कहा है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर पूरी तरह संवेदनशील है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
nITISH KUMAR

प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी बिहार की प्रशासनिक टीम( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर कथित हमले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम तमिलनाडु के उस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी जहां से बिहार के लोगों के साथ मारपीट करने की खबरें मिली हैं. उन्होंने कहा कि टीम प्रभावित इलाकों में रह रहे बिहार के लोगों एवं स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेगी तथा बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करायेगी. सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखने को भी कहा है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर पूरी तरह संवेदनशील है.

इससे पहले बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर एक विशेष टीम तमिलनाडु भेजने की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि इस मामले को भाजपा आक्रामक है. बिहार विधान मंडल के दोनो सदनों में गुरुवार और शुक्रवार को भाजपा द्वारा यह मामला उठाया गया. इस मामले में सरकार पहले ऐसी घटना को अफवाह बताया था.

ये भी पढ़ें-नीतीश नहीं दिला सके JDU को राष्ट्रीय दर्जा, सपना देखते हैं PM बनने का : सुशील मोदी

झारखंड सरकार ने भी भेजी टीम

तमिलनाडु में झारखंड के मजदूरों के साथ भी बर्बरता होने की खबरों के बीज झारखंड सरकार की प्रशासनिक टीम प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, कांचीपुरम के किल्लूर गांव में झारखंड के प्रवासी मजदूरों के फंसे होने व चेन्नई के कई जगहों से वीभत्स वीडियो  सोशल मीडिया पर सामने आने पर मामले का खुद सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम सोरेन ने तत्काल अफसरों को मजदूरों को सकुशल वापस लाने का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद झारखंड पुलिस के शीर्ष अधिकारी व श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग  ने  पदाधिकारियों और राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को 3 मार्च 2023  को ही प्रभावित इलाकों में मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया है.

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों के साथ बर्बरता का मामला
  • सीएम नीतीश कुमार एक्शन मोड में
  • प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी बिहार की प्रशासनिक टीम

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Tamilnadu News Attack On Bihari Migrants in tamilnadu Tamilnadu Police Bihar News Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment