Bihar News : छूट्टी मांगना बिहार के मजदूर को पड़ गया महंगा, हरियाणा में पीट-पीटकर कर दी गई हत्या

मामला बगहा से सामने आया है. जहां एक मजदूर हरियाणा के करनाल स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. वहां अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था.

मामला बगहा से सामने आया है. जहां एक मजदूर हरियाणा के करनाल स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. वहां अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
apradhaaaa

पीट-पीटकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार के मजदूरों पर अक्सर ही जुल्म होते रहता है. कई खबरें ऐसी सामने आते रहती है. मजदूर रोजगार को लेकर दूसरे राज्य में जाते हैं, लेकिन वहां उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. ताजा मामला बगहा से सामने आया है. जहां एक मजदूर हरियाणा के करनाल स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. वहां अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था. छठ पूजा में घर आने के लिए उसने छुट्टी मांगी थी, लेकिन ठेकेदार ने उसे छुट्टी नहीं दी और ना ही उसके काम के पैसे दिए. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. जिसके बाद ठेकेदार ने जो किया उसे सुन आप भी हैरान हो जेएंगे.

सीमेंट फैक्ट्री में करता था मजदूरी 

Advertisment

बताया जा रहा है कि मजदूर बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा गांव रहने वाला था. जिसका नाम भोला साह था. जो की हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था. करनाल सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. छठ पूजा में हर बिहारी अपने घर वापस आता है और ऐसा ही भोला साह ने किया. उसने घर जान के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन ये बात ठेकेदार को नागवार गुजरी इतना ही नहीं उसने मजदूर के काम के पैसे भी उसे नहीं दिए. जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई.  

यह भी पढ़ें : Bihar News: मखाना मिथिला का बना पहचान, विदेशों में भी लोगों की पहली पसंद

मौके पर ही मजदूर की हो गई मौत 

विवाद के बाद ठेकेदार ने उसकी लोहे के रॉड से पिटाई शुरू कर दी. उसे इतनी बेरहमी से मारा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई थी तो घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद अब परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें न्याय मिले और आरोपी पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.

HIGHLIGHTS

  • मजदूरों के साथ किया जाता है सौतेला व्यवहार 
  • घर आने के लिए मजदूर ने मांगी थी छुट्टी 
  • रॉड से पीट-पीटकर मजदूर की कर दी गई हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Bihar Crime News
Advertisment