शराब पीने के लिए मांगा ग्लास, बुजुर्ग ने मना किया तो शराबी ने ले ली जान

मृतक की पहचान रतन सिंह के रूप में हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके की है.

मृतक की पहचान रतन सिंह के रूप में हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
शराब पीने के लिए मांगा ग्लास, बुजुर्ग ने मना किया तो शराबी ने ले ली जान

शराब पीने के लिए मांगा ग्लास,बुजुर्ग ने मना किया तो शराबी ने ले ली जान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के बेगूसराय में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक शराबी ने शराब पीने के लिए ग्लास ना देने की वजह से एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रतन सिंह के रूप में हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए युवक कर बैठा यह खतरनाक हरकत, रेलवे प्रशासन भी हिल गया

मृतक रतन सिंह का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराबी मनोज शाह को शराब पीने के लिए ग्लास नहीं दिया. इसी बात से आक्रोशित मनोज शाह ने लात घूसों से रतन सिंह की पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं जब स्थानीय लोग रतन सिंह को बचाने के लिए दौड़े तो शराबी मनोज शाह ने चाकू निकालकर लोगों को भी डराना शुरू कर दिया, लेकिन जब लोगों का हुजूम उमड़ने लगा तो मनोज का मौके से फरार हो गया. लेकिन तब तक रतन सिंह बुरी तरह घायल हो चुके थे.

बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रतन सिंह एक गरीब व्यक्ति थे और शांति नगर सुजा में सब्जी बेचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.

यह भी पढ़ेंः चुनावी साल में जुबान की जगह पोस्टरों से वार, पटना में लगे नए पोस्टर, लालू और नीतीश पर निशाना

ऐसा नहीं है कि बेगूसराय में यह कोई पहला मामला है, जिसमें शराब के लिए हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. देखा जाए तो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आए दिन शराब की बड़ी खेप पुलिस के द्वारा भी पकड़ी जाती है, लेकिन शराबियों उत्पात भी यहां के लिए आम बात है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में आरोपी को कब तक गिरफ्तार करती है.

Source : kanhaiya Jha

Bihar Murder Patna Begusarai
      
Advertisment