New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/ishan-kishan-17.jpg)
क्रिकेटर ईशान किशन( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्रिकेटर ईशान किशन( Photo Credit : फाइल फोटो)
एशिया कप 2023 के सुपर फोर में भारत अपना आखिरी मैच बांगलादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हार गया. शाकिब की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम 49 ओवर पांच गेंद खेलते हुए 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. एक बात देखा जा रहा है कि लगातार दो मैच में किशन का बल्ला बड़ी पारी खेलने से नाकाम हो रहा है. ईशान ने 2 सितंबर को एशिया कप में पाक के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी कर 81 गेंदो पर 82 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी किया था. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा था कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में ईशान जैसा बल्लेबाज मिल गया लेकिन जिस तरह से दो मैचों में इस युवा बल्लेबाज का बल्ला चला है उससे जरूर कप्तान रोहित के साथ कोच द्रविड़ को चिंतित होंगे.
पाक के खिलाफ बनाए 82 रन
एशिया कप के पहले मैच में जब भारत 66 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष कर रहा था तो उस वक्त संकचमोचन बन कर टीम इंडिया के लिए उपयोगी पारी खेली किशन. उन्होंने 81 गेंदो पर 82 रनों में 9 चौके के साथ 2 शानदार छक्का भी लगाया था. और हार्दिक पांड्या के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को जीत के लायक स्कोर प्रदान किया.
श्रीलंका के खिलाफ धीमी पारी
श्रीलंका के खिलाफ किशन में काफी धीमी पारी खेली. 61 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया फिर भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे किशन. इस धीमी पारी के चलते उनके प्रशंसकों में निराशा भी दिखी.
बांग्लादेश के खिलाफ निपटे सस्ते में
बांग्लादेश के खिलाफ जब भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूर थी क्योंकि भारत 74 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था. ऐसे में किशन से मध्यक्रम पर बड़ी पारी खेलने का अनुमान था. लेकिन ईशान इस बार केवल पांच निजी स्कोर पर मेहदी हसन की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए.
HIGHLIGHTS
Source : Pintu Kumar Jha