अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- रिजेक्टेड माल हो गए हैं नीतीश

कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में भ्रष्टाचारी लोगों की भरमार है और बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं.

कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर जम कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में भ्रष्टाचारी लोगों की भरमार है और बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ashwini choubey and nitish kumar

अश्विनी चौबे का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट में भ्रष्टाचारी लोगों की भरमार है और बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से बिहार की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. यह अपराध के कारण ही चली जाएगी. नीतीश के पीएम मैटेरियल पर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने बहुत पहले से देखते आ रहे हैं, जो कभी साकार होने वाला नहीं है. अब वह रिजेक्टेड माल हो गए हैं.

Advertisment

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनता देख रही है, नई सरकार की जो स्थिति है चंद दिनों की मेहमान है. बिहार में हो रहे अपराध के कारण ही चली जाएगी. अपराधियों का साम्राज्य कायम करना और जिस प्रकार से उनके कैबिनेट में ऐसे लोग आए हैं, जिससे भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का एकछत्र राज है. मुझे लगता है अपनी करनी से यह सरकार चली जाएगी. जैसी करनी वैसी भरनी कहावत चरितार्थ होगा. नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा इसमें कहने की कोई जरूरत नहीं है. मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखते रहेंगे, उसके लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics ashwini choubey JDU BJP Nitish Kumar bihar latest news
Advertisment