कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट में भ्रष्टाचारी लोगों की भरमार है और बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से बिहार की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. यह अपराध के कारण ही चली जाएगी. नीतीश के पीएम मैटेरियल पर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने बहुत पहले से देखते आ रहे हैं, जो कभी साकार होने वाला नहीं है. अब वह रिजेक्टेड माल हो गए हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनता देख रही है, नई सरकार की जो स्थिति है चंद दिनों की मेहमान है. बिहार में हो रहे अपराध के कारण ही चली जाएगी. अपराधियों का साम्राज्य कायम करना और जिस प्रकार से उनके कैबिनेट में ऐसे लोग आए हैं, जिससे भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का एकछत्र राज है. मुझे लगता है अपनी करनी से यह सरकार चली जाएगी. जैसी करनी वैसी भरनी कहावत चरितार्थ होगा. नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा इसमें कहने की कोई जरूरत नहीं है. मुंगेरीलाल का हसीन सपना देखते रहेंगे, उसके लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है.
Source : News Nation Bureau