logo-image

CM नीतीश पर अश्वनी चौबे का तंज-जिसे देश की जानकारी नहीं, वह देश चलाने की बात करता है

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और वह पूरा देश संभालने का और पीएम बनने का समपना देख रहे हैं.

Updated on: 30 May 2023, 07:54 PM

highlights

  • अश्वनि चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला
  • पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर कसा तंज
  • कहा-जो देश के बारे में नहीं जानता वो देश संभालने की बात करता है

Buxar:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी सियासी कोहराम के बीच एक बार फिर से बिहार में जुबानी जंग तेज होती दिख रही है. आज बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने खासकर सीएम नीतीश के पीएम उम्मीदवारी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और वह पूरा देश संभालने का और पीएम बनने का समपना देख रहे हैं. अश्वनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार तो ये भी जानकारी नहीं है कि भारत कितना बड़ा देश है और इसे कैसे संभाला जाता है. सीएम नीतीश कुमार बिहार को ही देश समझ बैठे हैं. बिहार में अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार सीएम नीतीश से तो रुक नहीं रहा और ये चले हैं पीएम मोदी को टक्कर देने.

ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कई डॉक्टर किए गए बर्खास्त

...रात में सपना टूट जाएगा!

अश्वनी चौबे इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि वह सपने देखते रहते है, दिन में सपना देखेंगे और रात में उनका सपना टूट जाएगा. वहीं, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण के शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो किया वह राष्ट्र धर्म है लेकिन जेडीयू के लोगं की सोंच नाली के कीड़ों जैसी हो चुकी है जिन्हें राष्ट्र धर्म का परिभाषा ही नहीं पता है. उन्होंने आगे कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के करने पर विपक्ष के नेताओं  को अगरा इतना ही दुख है तो सभी विपक्ष के सांसद प्रतिज्ञा लें कि नए संसद भवन में वह प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष के सांसदों में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर 2 माह के अंदर चुनाव करा लें उन्हें अपनी औकात का पता चल जाएगा.