/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/01/samrat-chaudhary-69.jpg)
सम्राट चौधरी ने सासाराम और नालंद हिंसक झड़प को बताया 'साजिश'( Photo Credit : फाइल फोटो)
सासाराम और बिहार शरीफ में हुई घटना को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्यपाल से उन लोगों ने आग्रह किया कि महामहिम इस घटना को संज्ञान में लें. केंद्रीय गृह मंत्री का सासाराम और नवादा में कार्यक्रम था, लेकिन सासाराम में हिंसक झड़प को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा धारा 144 लगाने के कारण केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. जब तक आप लोग सुरक्षित नहीं हो और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था नहीं हो, तब तक वहां कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते थे. महामहिम से से अपील की कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया जाए. भागलपुर सासाराम नालंदा में इस तरीके के दंगे हो रहे हैं और बिहार सरकार कह रही है कि इसकी जानकारी या रिपोर्ट उसके पास नहीं है.
यह भी पढ़ें- Violence In Bihar: नालंदा में धारा 144, दंगों को लेकर CM नीतीश ने दिया बयान
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बयान पर किया कटाक्ष
बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है. स्थानीय पुलिस के द्वारा लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया जा रहा है कि पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है, लेकिन सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है. नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारने वाले व्यक्ति है. बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है यह कि गृह मंत्री के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सरकार 144 लगा सकती है, तो गृह मंत्री के कार्यक्रम से पहले 144 धारा क्यों नहीं हटाई गई. सरकार यह साजिश रच रही थी कि केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम सासाराम में ना हो सके. सम्राट चौधरी ने सरकार से मांग की कि सरकार पूरी घटना की जांच करें और दोषियों पर कार्रवाई करें.
सीएम नीतीश ने शाह के दौरे पर दिया बयान
बता दें कि अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सीएम नीतीश ने बयान देते हुए कहा कि बिहार सरकार किसी की सुरक्षा में भेदभाव नहीं करती. अब अगर वो नहीं जा रहे तो यह उनकी इक्षा है. इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि हमने अधिकारिओं को गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है.
HIGHLIGHTS
- सम्राट चौधरी ने की राज्यपाल से मुलाकात
- नीतीश कुमार पर कसा तंज
- कहा- सरकार की यह है साजिश
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us