/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/25/crmesamstipur-46.jpg)
बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
एक तरफ बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, वहीं एक बार फिर बिहार के आरा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी. बता दें कि मंगलवार की रात भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा पेट्रोल पंप के पास हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई की नियत से बाइक सवार बक्सर के एक छात्र को गोली मार दी. वहीं घायल छात्र 21 वर्षीय निखिल कुमार बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी शिवाजी सिंह का पुत्र है. वह स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है. इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घायल छात्र को दाहिने हाथ में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में थे.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें
मेला घूमने जाने के दौरान हुआ ये वारदात
आपको बता दें कि घायल छात्र निखिल कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर अपने गांव से दशहरा मेला देखने बड़हरा के बबुरा गांव स्थित अपनी मौसी के घर आया था. वहां से मंगलवार की रात वह अपने चचेरे भाइयों के साथ बाइक से मेला देखने जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद वह घायल हो गया. घटना को लेकर निखिल कुमार ने बताया कि, ''बाइक सवार दोनों हथियारबंद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले, जिसके बाद चचेरे भाइयों ने उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित मेडिकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया.''
ऑपरेशन के बाद निकला बुलेट
इसके साथ ही आपको बता दें कि इलाज कर रहे सर्जन डॉ. सूर्यकांत निराला ने बताया कि बक्सर निवासी घायल युवक को दाहिने हाथ में गोली लगी है जो अंदर फंसी हुई है. गोली लगने से उनका काफी खून बह गया था और हाथ की हड्डी में भी फ्रैक्चर हो गया था. ऑपरेशन के जरिये गोली निकाल दी गयी है और खून भी सुरक्षित कर लिया गया है. फिलहाल मरीज की हालत बिल्कुल स्थिर है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद
- सरेआम छात्र को मारी गोली
- हथियार लहराते हुए फरार
Source : News State Bihar Jharkhand