बक्सर में हथियार बंद अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, रास्ते में तोड़ा दम

बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक साइकिल सवार दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.

बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक साइकिल सवार दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder

दुकानदार को मारी गोली( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक साइकिल सवार दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मूल रूप से बक्सर जिला के सिमरी थाना क्षेत्र के ननगपुरा मोहल्ला निवासी स्व. द्वारिका प्रसाद पटवा का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू पटवा है. वह वर्तमान में बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रह रहता था. वह पेशे से दुकानदार था और बक्सर के रामरेखा घाट के पास पूजा संग्राम दुकान चलाता था.

Advertisment

इधर मृतक के भाई सुनील पटवा ने बताया कि वहां रोज की तरह शनिवार की शाम भी बक्सर के रामरेखा घाट से अपना दुकान बंद कर साइकिल से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह अपने मोहल्ले की गली में पहुंचा तभी अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद मृतक की बेटी व उनकी भतीजी ने फोन कर उन्हें यह सूचना दी कि पापा का एक्सीडेंट हो गया है.

सूचना पाकर जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसे गोली लगी है, जिसके बाद उसे आनन-फानन में परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसके शव को वापस अपने गांव ले गए. वहीं दूसरी ओर मृतक के
भाई सुनील पटवा ने अपने भाई की किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है.

हालांकि मृतक को गोली किसने और क्यों मारी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News hindi news Buxar News Bihar Crime News
      
Advertisment