अररिया गैंगरेप: विजय सिन्हा ने पीड़िता से की मुलाकात, नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा-'INDIA के नेताओं को बिहार नहीं दिखाई देता'

विजय सिन्हा ने बीते दिनों अररिया में एक महिला की उसके पति के सामने हुए गैंगरेप को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आज पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की और सीएम नीतीश व INDIA गठबंधन के नेताओं पर सवालों की झड़ी लगा दी.

विजय सिन्हा ने बीते दिनों अररिया में एक महिला की उसके पति के सामने हुए गैंगरेप को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आज पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की और सीएम नीतीश व INDIA गठबंधन के नेताओं पर सवालों की झड़ी लगा दी.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
vijay sinha

विजय सिन्हा ने पीड़ित से आज मुलाकात की( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार की महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बीते दिनों अररिया में एक महिला की उसके पति के सामने हुए गैंगरेप को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की. विजय सिन्हा ने ट्वीट किया, 'महागठबंधन की सरकार में महिलाओं की इज्जत हो रही है तार-तार. I.N.D.I.A  के नेताजी दूसरे राज्य में पूरे समूह के साथ पहुंचते है, और कैंडल मार्च निकलवाते है. लेकिन उन्हें बिहार नहीं दिखता है, यहां की जनता की बेबसी नहीं दिखती है. यह दोहरी नीति नही चलेगी.'

Advertisment

publive-image

विजय सिन्हा ने अररिया गैंगरेप वारदात का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'अररिया जिले के खाबदह ग्राम में विगत दिनों एक दलित महिला के साथ उसके पति को पेड़ से बांध कर कुछ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. मुख्यमंत्री जी क्या यही आपका महिला सशक्तिकरण है ? आज पीड़िता के परिवार से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों की संपत्ति जब्त कर पीड़िता को उचित मुआवजा दे सरकार.

publive-image

क्या है मामला?

बता दें कि 23 जुलाई 2023 की रात अररिया में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला जिले के नरपतगंज इलाके का है. मिली जानकारी के अनुसार तीन युवकों ने बारी-बारी से महिला के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. घटना शनिवार रात की बताई जाती है. वारदात के दौरान महिला और उसके पति के साथ मारपीट भी की गई है. इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था शेष आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे.

ये भी पढ़ें-Madhepura News: भूपेन्द्र नारायण मंडल विवि के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने की शिरकत, कही ये बड़ी बातें

 

publive-image

पति को बांधकर युवकों ने पीटा

पीड़ित परिवार अपने घर में सो रहा था. तभी देर रात तीन आरोपी घर में घुस आए और पति-पत्नी को बंधक बना लिया. इस दौरान आरोपियों ने महिला के पति को खूंटे से बांध दिया और उसके सामने ही बारी-बारी से महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी मारपीट करते हुए धमकी देकर मौके से फरार होने के लिए भागने लगे. वहीं, पति-पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को धर दबोचा. जबकि दो फरार हो गए. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

HIGHLIGHTS

  • अररिया रेप पीड़िता से विजय सिन्हा ने की मुलाकात
  • INDIA गठबंधन के नेताओं पर बोला करारा हमला
  • सीएम नीतीश पर लगा जी सवालों की झड़ी
  • मामले की स्पीडी ट्रायल की मांग की

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Vijay sinha Bihar Crime News Arariya News Arariya Gangrape Arariya Crime News
      
Advertisment