ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब
ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री
UP Weather Updates: यूपी को फिर झेलनी पड़ेगी उमस, 14 जुलाई से थम सकता है बारिश का सिलसिला
Israel Attack on Gaza: इजरायल ने फिर किया गाजा पर हमला, 110 लोगों की मौत, कई घायल
प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग, घटना को लेकर उठे सवाल
Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार व्रत पर ऐसे करें महादेव की उपासना, ये है पूजा विधि और महत्व
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बच्चों के साथ रूसी महिला गुफा में मिली, दो हफ्ते से एकांतवास में था परिवार
Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया

आरा में 39 स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ने से मचा हड़कंप, सभी अस्पताल में एडमिट, मौके पर पहुंचे सांसद

Arrah News: बिहार के आरा में अचानक 39 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए. सभी के सिर में दर्द उठा और बुखार आ गया. बताया जा रहा है कि बीमार स्कूली बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Arrah News: बिहार के आरा में अचानक 39 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए. सभी के सिर में दर्द उठा और बुखार आ गया. बताया जा रहा है कि बीमार स्कूली बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Arrah news

बिहार के आरा में 39 बच्चों के बीमार होने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यहां फाइलेरिया की दवा खाने से सभी बच्चे बीमार हुए हैं. आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए सभी बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर की है.

Advertisment

दरअसल,यहां फलेरिया अनमोलन अभियान के तहत गुरुवार को विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह 12 बजे दवा खिलाने पहुंची थी. दवा खिलाने के कुछ ही देर बाद स्कूल के बच्चों की हालत बिगड़ना शुरू हो गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन भी हिल गया. सभी बीमार छात्रों के आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

मौके पर पहुंचे सांसद

जानकारी मिलते ही आरा के सांसद सुदामा प्रसाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम के बारे में जाना. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दवा खाने से बच्चे क्यों बीमार हुए? इसकी जांच करवाना बेहद जरूरी है.

बच्चों की हालत में कितना सुधार

बता दें कि कथित तौर पर फलेरिया की दवा खाने से करीब 50 बच्चे बीमार हुए थे. करीब 39 बच्चों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर भोजपुर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सभी इलाजरत बच्चों की वर्तमान स्थिति में सुधार हुआ है. 

क्या कहते हैं सिविल सर्जन?

वहीं, सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 अगस्त से ही हमारा फलेरिया अनमोलन अभियान चल रहा है. इसके तहत हम लोग डोर टू डोर दवा खिला रहे थे. जिले में एल्बेंडाजोल, डीईसी और फलेरिया की दवा खिलाई जा रही थी. हमारा 27, 28 और 29 को प्रोग्राम था.  आखिरी दिन में आज दवा देने के बाद बच्चे बीमार हुए हैं, जिसकी हम लोग जांच करेंगे.

 

Bihar Arrah
      
Advertisment