बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है. प्रदेश में सियासी भूचाल मचा हुआ है. इस बीच प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी जासूसी करवा रहे हैं.
माता-पिता के अलावा तेजस्वी की नहीं है कोई पहचान
इस बयान के बाद से पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. तेजस्वी के इस बयान पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके माता-पिता के अलावा पहचना ही क्या है. जब आज तक उनके माता-पिता की जासूसी नहीं करवाई गई तो उनकी जासूसी क्यों होगी. यह सब महज बेकार की बातें हैं. तेज्सवी यादव कुछ भी बोल रहे हैं.
तेजस्वी के आरोपों पर विपक्ष का पलटवार
वहीं, तेजस्वी के इस बयान पर नीतीश के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी गलत करार दिया और कहा कि 19 साल के शासनकाल में आज तक नीतीश जी ने उनके माता-पिता की जासूसी नहीं करवाई तो तेजस्वी की क्यों ही जासूसी करवाई जाएगी. बता दें कि तेजस्वी यादव ने 10 सितंबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू की थी. इस यात्रा के पहले चरण का आज आखिरी दिन है.
10-17 सितंबर तक यात्रा पर तेजस्वी
तेजस्वी ने चार जिलों का दौरा कर लोगों और कार्यकर्ताओं का मूड समझने की कोशिश की और उनसे फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बैठक में एक जगह सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के लोग बैठे हुए थे. जब कुछ लोगों को उन पर शक हुआ तो हमने उनका कार्ड भी देखा. मुख्यमंत्री जी मेरी जासूसी करवा रहे हैं, वह डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- आतिशी ने ऐसे जीता था केजरीवाल का भरोसा, पहले ही लिखी जा चुकी थी सीएम बनने की स्क्रिप्ट!
विदेश यात्रा पर जाने की मिली इजाजत
इस बीच तेजस्वी यादव को 18 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति मिल गई है. जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता ने उनकी इस यात्रा पर कहा कि वह राजनीति को खेल समझ रहे हैं. पहले संवाद यात्रा करते हैं और फिर विदेश जा रहे हैं. ये लोग जनता के बीच कम और व्यक्तिगत यात्रा पर ज्यादा जाने की कोशिश करते हैं.
लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपी हैं तेजस्वी
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव आरोपी हैं. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति दी गई है. वह 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.