Crime News: चलती ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने बोला हमला, 6 से अधिक लोग घायल

कुछ असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर हमला बोल दिया. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
moti

Motihari( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर हमला बोल दिया. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अचानक 15216 डाउन नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करने शुरू कर दी. जिससे खिड़की के पास बैठे यात्रियों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : ADG ने अपराधियों को दी चेतावनी, कहा - उन्माद फैलाने वाले हो जाए सावधान

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

ये पूरी घटना बापूधाम मोतिहारी-सुगौली रेलखौड के चैलाहां हाल्ट के समीप की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन बापूधाम मोतिहारी पहुंची तो कुछ लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू के दी. जिससे लोग खुद को बचा ही नहीं पाए और घायल हो गए. जिसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना राजकीय रेल पुलिस को दी. जख्मी सभी यात्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना ही कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.  

HIGHLIGHTS

  • असामाजिक तत्वों ने चलती ट्रेन पर हमला बोल दिया
  • 6 से अधिक लोग हो गए हैं घायल 
  • खिड़की के पास बैठे यात्रियों गंभीर रूप से हो गए घायल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Motihari Police Motihari News Bihar News Motihari Crime News
      
Advertisment