/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/03/gopalganj-byelection-36.jpg)
गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का हुआ ऐलान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां घोषणा कर दी गई है. वहीं मोकामा और गोपालगंज विधानसभा की दो सीटों पर बिहार में उप चुनाव होना है. यहां के पूर्व सहकारिता मंत्री व दिवंगत विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद से ही सीट खाली हुआ था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा कोटे से दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को भाजपा से टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड से जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मंजीत सिंह और राजद कोटे से पूर्व विधायक रियाजुप हक राजू, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव, किसान सेल के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह जबकि कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी आसिफ गफूर और लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव भी चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रहे हैं.
वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि आज से पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लग गया है. सार्वजनिक स्थलों से सभी बैनर पोस्टर हटाने का कार्य 24 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. इसी के साथ डीएम ने कहा कि जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 330 है. कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 36 हजार 824 है, जिसमें पुरुष वोटर की संख्या 1 लाख 70 हजार 323 और महिला वोटरों की संख्या 1लाख 66 हजार 486 है. जिले में थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 15 है.
रिपोर्टर- शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us