गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच की कर दी पिटाई, कान पकड़कर मंगवाई माफी

लोगों ने घेरकर ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की जमकर पिटाई कर दी और सरपंच से कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sarpanch

माफी मांगते हुए सरपंच ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

समस्तीपुर से एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. न्याय करने वाले को ही लोगों ने सजा दे दी सजा भी ऐसी दी गई मनो उन्होंने कौन सा ऐसा गुनाह किया है. जिससे ग्रामीण इतने गुस्से में हैं. ये भी भूल गए कि वो गांव के सरपंच है. केवल इतना ही नहीं उनसे माफी भी मंगवाई गई. कान पकड़वा कर उनसे ये कसम भी खिलवाई गई के वो दुबरा इस गांव में नहीं आएंगे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.   

Advertisment

मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव  की है. जहां ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की पिटाई के बाद कान पकड़वाने का मामला सामने आया है. बताया जा है कि दलित बस्ती में सरपंच किसी मामले के हस्तक्षेप के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी लोगों ने घेरकर ग्राम कचहरी के प्रधान सरपंच की जमकर पिटाई कर दी और सरपंच से कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो में लोग उनसे ये कह रहें हैं कि कसम खाए की वो बदमाशी नहीं करेंगे साथ ही कान पकड़वा कर ये कहलवाया गया की वो दुबरा कभी भी इस गांव में कदम नहीं रखेंगे. सरपंच ये कहते हुए भी नजर आ रहें है कि दुबरा वो कभी भी इस गांव में नहीं आएंगे. हालांकि सरपंच की पिटाई ग्रामीणों ने क्योंकि अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है. हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन मामला काफी संवेदनशील लग रहा है. न्याय करने वाले को ही सजा मिले और माफी मांगना पड़े. यह तो अपने आप में एक गंभीर सवालिया निशान खड़ा करता है. 

Source : News State Bihar Jharkhand

sarpanch bihar police Social Media Vibhutipur Police Station Viral Video Samastipur Bihar crime Bihar News
      
Advertisment