SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री
कैरेबियाई पेसर जेडन सील्स पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
विनायक चतुर्थी पर करें गणपति के मंत्रों का जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न
‘हिंदी’ ने कर दिया एकजुट! उद्धव-राज ठाकरे एकसाथ करेंगे बड़ा आंदोलन
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नशा तस्करी को बताया 'सामाजिक कलंक'
गाजा में जरूरी वस्तुओं की कमी से बढ़ रही बीमारियां: संयुक्त राष्ट्र

गुस्से में CRPF के डीआईजी ने सिपाही पर फेंका खौलता पानी, उतर गई चेहरे की चमड़ी

राजगीर स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां डीआईजी ने एक सिपाही पर खौलता पानी फेंक दिया.

राजगीर स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां डीआईजी ने एक सिपाही पर खौलता पानी फेंक दिया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
गुस्से में CRPF के डीआईजी ने सिपाही पर फेंका खौलता पानी, उतर गई चेहरे की चमड़ी

CRPF के DIG ने सिपाही पर फेंका गर्म पानी, चेहरे से उतरी चमड़ी( Photo Credit : News State)

बिहार के राजगीर स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां डीआईजी ने एक सिपाही पर खौलता पानी फेंक दिया. इस घटना में सिपाही बुरी तरह से झुलस गया है. बताया जा रहा है कि खौलते पानी की वजह से जवान के चेहरे की चमड़ी झुलसकर हट गई. फिलहाल इलाज के लिए जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीआईजी पर जवान का मोबाइल फोन भी छीनने का भी आरोप है. आरोपी डीआईजी का नाम डीके त्रिपाठी बताया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जैविक उत्पादन बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार ने किसानों को बताया यह फॉर्मूला

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, राजगीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र पर 64 बटालियन के जवान अमोल खराट अटैच ड्यूटी के तहत कार्यरत हैं. इस केंद्र पर परीक्षाएं संचालित हो रही थीं. परीक्षाएं के लिए बनाए गए बोर्ड में बाहर से भी कई अधिकारी आए हुए थे. पीड़ित अमोल की ड्यूटी जीओ मैस में थी. यहां आए एक डीआईजी मैस में पहुंचे तो वो किसी बात पर गुस्सा हो गए. सूत्र बताते हैं कि डीआईजी ने गर्म पानी मंगाया था. जिसके बाद उन्हें एक थर्मस में गर्म पानी दे दिया गया. तभी डीआईजी साहब ने कथित तौर पर गुस्से में जवान के ऊपर वह पानी फेंक दिया.

इस घटना में जवान का चेहरा, गर्दन और छाती झुलस गए. चेहरे की चमड़ी झुलसकर हट गई. हालांकि जर्सी पहनने की वजह से जवान की छाती पर ज्यादा घाव नहीं बने. सीआरपीएफ मुख्यालय ने इस घटना की पुष्टि की. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सही है. साथ ही उन्होंने कहा कि डीआईजी ने जब थर्मस खोलकर वह पानी पीया था, तो उनका मुंह जल गया था और इसी बात को लेकर वो गुस्सा हो गए थे. इसके बाद डीआईजी ने जवान अमोल को बुलाया और पानी जांचने के लिए कहा था. 

यह भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी ने खेला DMA कार्ड, महागठबंधन के सामने रखी शर्त

अधिकारी ने बताया कि जब जवान पानी पीने लगा, तो वह उसके ऊपर गिर गया. जिसकी वजह से जवान अमोल खराट झुलस गया. उधर, आरोप यह भी है कि डीआईजी ने जवान का मोबाइल छीन लिया है. इसके अलावा जवान पर दबाव डालकर यह बोलने का प्रयास हो रहा है कि गलती से थर्मस में भरा गर्म पानी उसके ऊपर गिर पड़ा. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा कि आखिर घटना क्या थी?

Source : News Nation Bureau

Bihar Crime news CRPF Rajgir
      
Advertisment