Bihar News: जेल से बाहर आते ही फंसे आनंद मोहन, रिटायर ऑफिसर ने लगाया बड़ा आरोप

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन एक बार फिर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर एक सेवानिवृत अधिकारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आनंद मोहन के गुंडे जबरन उनके घर में घुस गए.

author-image
Rashmi Rani
New Update
mohan

Anand Mohan( Photo Credit : फाइल फोटो )

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन एक बार फिर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर एक सेवानिवृत अधिकारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आनंद मोहन के गुंडे जबरन उनके घर में घुस गए और करोड़ों की जमीन उनके नाम करने का दबाव बनाने लगे. जब मैंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दे कर गए हैं. सेवानिवृत अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल इस मामले में केवल सनहा दर्ज किया गया है, लेकिन पीड़ित ने एफआई दर्ज करने की मांग की है. 

Advertisment

सेवानिवृत अधिकारी ने लगाया आरोप 

पूरा मामला सहरसा जिले का है. जहां एक सेवानिवृत अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे धमकी दी जा रही है. दरअसल, पीड़ित भवानंद राय ने बताया है कि आनंद मोहन के दो गुर्गे सुनील सिंह और मो. जन्नत उनके घर आ गए. इसके बाद उनसे ये कहा कि उनके पास जो जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों में है. वो उनके नाम कर दें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद वो धमकी दे कर चले गए.  

एफआईआर नहीं हुई दर्ज

रिटायर जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय ने बताया कि मेरे मना करने के बाद वो लोग दुबारा मेरे घर सुबह सुबह 24 जुलाई को आनंद मोहन के दो गुर्गे फिर से आ गए और ये कहा कि इसका अंजाम आपको भुगतना होगा. जिसके बाद वो शाम में फिर दुबारा आये और मुझे घर से उठा ले जाने की कोशिश करने लग गए, जिसका मैंने विरोध भी किया, लेकिन जाते  वक्त वो या कह के गए कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. मामले को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इस घटना से मेर पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: मंत्री विजेंद्र यादव का केंद्र पर बड़ा आरोप... NDA से हटने के बाद बिहार का पैसा रोका

हाल में ही जेल से आये हैं बाहर 

आपको बता दें कि, हाल में ही पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहाह किया गया है. डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था. जिसमें उन्हें पहले फांसी और फिर आजीवन कारावास की सजा दी गई थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने जेल के कानून में बदलाव करते हुए उन्हें रिहा कर दिया. जेल से रिहा होते ही उनपर आरोप लगने शुरू हो गए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • सेवानिवृत अधिकारी ने लगाया आरोप 
  • एफआईआर नहीं हुई दर्ज
  • हाल में ही जेल से आये हैं बाहर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest Bihar News bihar police Anand Mohan Bihar political news Bihar News
      
Advertisment