Advertisment

Bihar Politics: आनंद मोहन के बेटे की BJP को धमकी, कहा-ईंट से ईंट बजा देंगे

उम्रकैद की सजा काटकर जेल से बाहर आए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी से विधायक चेतन आनंद ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ हुंकार भरते हुए ईंट से ईंट बजा देने की धमकी दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
chetan

Anand Mohan( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

उम्रकैद की सजा काटकर जेल से बाहर आए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी से विधायक चेतन आनंद ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ हुंकार भरते हुए ईंट से ईंट बजा देने की धमकी दी है. तो पूर्व सांसद आनंद मोहन बीजेपी नेताओं से इतने बौखलाएं हुए हैं कि सबका पायजामा उतारकर नंगा कर देने की खुली धमकी देने लगे हैं. बाप-बेटे की बयानबाजी से बीजेपी के नेता आग बबूला हैं.

'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'

बिहार के गया जिले के मानपुर स्थित राजमान रिसॉर्ट में फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन की तरफ से इस जेल से बाहर आए आनंद मोहन के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद और विधायक बेटे के साथ समर्थकों के बीच पहुंचे थे. तभी अपने पिता आनंद मोहन का सम्मान करने मंच पर पहुंचे चेतन आनंद बीजेपी नेताओं को सीधी चुनौती देते हुए ललकारने लगे. चेतन आनंद ने कहा कि मेरे बीच में आओगे तो हम बोल रहे हैं. ईंट का जवाब हम पत्थर से देंगे. अगर मेरे पिताजी वापस जेल गए तो आपलोग, सबलोग हाथ उठाकर बोलिए.. ईंट से ईंट बजा देंगे. हम लोग लड़ाकू लोग हैं. गलत जगह हाथ डाला है. सबको दिखा देंगे कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.

जी कृष्णैया की पत्नी को बताया बीजेपी का मुखौटा

RJD विधायक अपने चेतन आनंद की बयानबाजी से जोश में आए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बेटे से दो कदम आगे बढ़ते हुए आनंद मोहन ने हुंकार भरी कि जो मेरी गर्दन चाहेगा तो पैजामा उतरवा दूंगा, नंगा कर दूंगा जनता के बीच में. मंच पर अपने पति आनंद मोहने के साथ मौजूद पूर्व सांसद लवली आनंद ने बिहार में डीएम रहे जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया को बीजेपी का मुखौटा बता दिया.

बिहार में गर्माई सियासत 

सम्मान समारोह के मंच से चेतन आनंद ने गया की जनता से शिवहर से सांसद रहे अपने पिता आनंद मोहन के लिए जनसमर्थन मांगा. आनंद मोहन ने साल 1993 में बिहार पीपुल्स पार्टी की स्थापना की थी. आनंद मोहन साल 1996 और 1998 में दो बार शिवहर से सांसद रहे आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णैया की हत्या के आरोप में 3 अक्टूबर 2007 को सजा के बाद जेल जाना पड़ा. जी कृष्णैया की हत्या के मामले में 16 साल उम्रकैद की सजा काटने के बाद आनंद मोहन बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मेहरबानी से रिहा होकर जेल से बाहर आ चुके हैं. जेल से बाहर आकर बिहार की राजनीति में सक्रिय होकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

यह भी पढ़ें : Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 9 एजेंडों पर लगी मुहर

आनंद मोहन के जेल से बाहर आने के बाद से ही बिहार में सियासत गर्माई हुई है. आनंद मोहन को वापस जेल भेजने के लिए जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. तब से आनंद मोहन और उनके बेटे चेतन आनंद बीजेपी पर आग-बबूला हैं.

HIGHLIGHTS

  • 'छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'
  • जी कृष्णैया की पत्नी को बताया बीजेपी का मुखौटा
  • बिहार में गर्माई सियासत 
  • चेतन आनंद बीजेपी पर आग-बबूला 

Source : News State Bihar Jharkhand

Gaya News chetan anand Anand Mohan Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment