/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/31/anand-94.jpg)
Anand Mohan( Photo Credit : फाइल फोटो )
सहरसा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर आज पूर्व सांसद आंनद मोहन के नेतृत्व में सहरसा बंद बुलाया गया है. बंद का समर्थन कई राजीनीतिक पार्टी भी कर रही हैं. इस दौरान सुबह से शहर की तमाम दुकानें बंद हैं और सड़क वाहनों का परिचालन ठप है. बंद को देखते हुए जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है तो वहीं सहरसा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आर पीएफ पुलिस और बिहार पुलिस बल को तैनात किया गया है. पूरे रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है और रेल पुलिस के अधिकारी, आर पीएफ पुलिस भारी संख्या में फ्लैग मार्च करते हुए चौकसी बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar News: सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी को बड़ा झटका, लाठीचार्ज मामले में सुनवाई से किया इनकार
सहरसा में एम्स निर्माण की मांग
वहीं, बंद के दौरान सुबह से ही पूर्व सांसद आंनद मोहन, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन और बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि सहरसा के साथ हकमारी हो रही है. यहां के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. कोसी जैसे पिछड़े इलाके में 217 एकड़ जमीन रहने के बावजूद यहां एम्स का निर्माण नहीं हो रहा है. इसलिए हम सभी लोग अपने हक की लड़ाई के लिए आज सड़क पर उतरे हैं और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह लड़ाई जारी रहेगी.
रिपोर्ट - रंजीत सिंह
HIGHLIGHTS
- आंनद मोहन के नेतृत्व में सहरसा बंद बुलाया गया
- कई राजीनीतिक पार्टी भी कर रही समर्थन
- सहरसा में एम्स निर्माण की मांग
- जगह जगह पुलिस कर्मियों को किया गया तैनात
Source : News State Bihar Jharkhand