मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन पर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, मोटरसाइकिल रैली को दिखाई गई हरी झंड़ी

बिहार के मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
motihar bike rally

हरी झंड़ी दिखलाकर बाइक टीम को रवाना किया. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा व्यापक तौर पर समस्त भारत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहें हैं, जिसमें देश के चार स्थानों को मोटर साइकिल रैली के मिलन स्थल ( convergence point ) के लिए चुना गया है. जिसमें से एक स्थल पूर्व मध्य रेलवे में पूर्वी चम्पारण में बाइक रैली का मिलन स्थान बनाया गया है.

Advertisment

इस स्थल पर 5 रेलवे जिसमें ER, ECR, NFR, NER एवं SER के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित की गई मोटरसाइकिल रैली का मिलन होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के आईजी शरत चंद्र पाडी, चम्पारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण, समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल, एसपी मोतिहारी डॉ. कुमार आशीष, सहायक सुरक्षा आयुक्त क्राइम कंट्रोल संदीप कुमार सिंह और स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र चंद्र भूषण पांडेय ने हरी झंड़ी दिखलाकर बाइक टीम को रवाना किया. 

आपको बता दें कि रेल सुरक्षा बल के द्वारा बैंड के सुमधुर संगीत के बीच बाइक रैली रवाना हुई. यह मोटरसाइकिल रैली बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पूर्वी चम्पारण से प्रारंभ होकर दानापुर, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर एवं टुण्डला होकर और निर्धारित स्थानों पर ठहराव करते हुए 11 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद ये 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिला पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी, मिथलेश कुमार, और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Source : Ranjit Kumar

Motihari Bapudham Railway Station Motihari News Amrit Mahotsav of Independence jharkhand bihar news live azadi-ka-amrit-mahotsav
      
Advertisment