गौ हत्या पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- उल्टा लटका कर किया जाएगा सीधा

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही शाह ने एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार यादव के लिए वोट अपील करते हुए तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को कहा.

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही शाह ने एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार यादव के लिए वोट अपील करते हुए तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को कहा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
AMIT SHAH AND MODI

गौ हत्या पर अमित शाह का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही शाह ने एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार यादव के लिए वोट अपील करते हुए तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को कहा. इसके साथ ही शाह ने कहा कि सीता माता की धरती पर गौ माता की हत्या की जानकारी मिल रही है. अगर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार आती है तो गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा और सबसे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया वालों को जेल भेजा जाएगा. आगे शाह ने यह भी कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का अंग है और उसे हर हाल में हासिल करके दम लेंगे. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधघ्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि शाह 80 साल के हो चुके हैं और अभी तक देश को ठीक से समझा नहीं है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर किया पलटवार, कहा- आरजेडी ने ही दिया था रोजगार

गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा

आगे मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इस क्षेत्र में जब मैं पहले दौरे पर आया था तो पता चला कि यहां बड़ी संख्या में गौ हत्या हो रही है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करूंगा. आक्रामक तेवर में शाह ने कहा कि यह सीता माता की भूमि है और यहां गौ हत्या नहीं हो सकती. हम ना गाय की तस्करी होने देंगे और ना ही गौ माता की हत्या होने देंगे. यह पीएम मोदी का वादा है. 

राम मंदिर के बाद मां सीता के मंदिर की बारी

सीतामढ़ी की धरती से शाह ने रीगा चीनी मिल से लेकर मां सीता का भव्य मंदिर बनाने तक का ऐलान कर दिया. शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के बाद सीतामढ़ी में अब मां सीता के मंदिर की बारी है. इतना ही नहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी पूछा कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए या नहीं? आगे शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जय सिया राम का नारा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भक्ति और समर्पण का बोध कराया है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से एक काम पूरा हुआ है तो अब एक काम बाकी है. 

HIGHLIGHTS

  • मधुबनी में गरजे अमित शाह
  • गौ हत्या करने वालो पर दिया बड़ा बयान
  • कहा- उल्टा लटका कर किया जाएगा सीधा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Lok Sabha Election amit shah election 2024 AMIT SHAH ON cow slaughter
Advertisment