पटना साहिब गुरुद्वारा जाकर नोटबंदी के लिए माफी मांगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: लालू यादव

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पटना साहिब गुरुद्वारा जाकर नोटबंदी के लिए माफी मांगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह: लालू यादव

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। लालू ने कहा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरु गोविंद सिंह के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें।

Advertisment

उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष के पटना दौरे पर तंज कसते हुए कहा, 'पटना आते-आते बहुत देर कर दी। प्रकाशोत्सव के दौरान आना चाहिए था। चलिए, अब आए हैं तो गुरु के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें।'

पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी के सभी नेता और कार्यकर्ता 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बन रही मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।

उन्होंने बीजेपी के मानव श्रृंखला में भाग लेने के विषय में पूछे जाने पर कहा कि बीजेपी ने मुख्यधारा से कटने के डर से मानव श्रृंखला का समर्थन किया है।

नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन 62 दिन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री पूरी तरह फेल हो चुके हैं, लेकिन सजा के लिए चौराहा नहीं बता रहे हैं।'

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में विवाद के विषय में पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा सधे अंदाज में कहा, 'अखिलेश सब ठीक कर लेंगे। उनसे बात हुई है। मैं खुद प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश जाऊंगा।'

Source : IANS

Lalu Yadav BJP amit shah rzd
      
Advertisment