/newsnation/media/media_files/2025/08/08/amit-shah-lays-foundation-stone-of-sita-mata-mandir-in-sitamandir-news-in-hindi-2025-08-08-16-39-07.jpg)
Punaura Dham (X@AIRNewsHindi)
गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के लिए भूमिपूजन किया. मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. मंदिर के भूमिपूजन के लिए अमित शाह दिल्ली से खासतौर पर सीतामढ़ी पहुंचे थे. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता का भव्य मंदिर मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान को माता सीता का जन्मस्थान माना गया है.
बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले है. विधानसबा चुनाव से पहले बिहार में सभी दल अपनी-अपनी ताकत झोंक कर रहे हैं. इस बीच बिहार सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है.
Bihar: Union Home Minister Amit Shah lays the foundation stone of Maa Janaki Temple at Punaura Dham in Sitamarhi pic.twitter.com/gph3ACBAPv
— IANS (@ians_india) August 8, 2025
67 एकड़ में सीता माता का बन रहा है भव्य मंदिर
पुनौरा धाम की सुंदर सजावट की गई है. यहां बड़ी संख्या में लोग अनुष्ठान में शामिल होने आ रहे हैं. पुनौरा धाम में 67 एकड़ में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. वैसे पुनौरा धाम में पहले से मां सीता का एक मंदिर है. इसे ही सीता जी की जन्मस्थली माना जाता है. मंदिर के निर्माण के लिए 11 महीने की डेडलाइन रखा गया है. शिलान्यास पर मिथिला की महिलाओं ने लोकगीतों में अपनी खुशियां पिरोई हैं. मां जानकी मंदिर पहुंची महिलाओं ने मैथिली गीत गाकर मां सीता के जन्म और उससे जुड़ी कहानियों को याद किया.
#WATCH | Bihar | Union Home Minister Amit Shah arrives in Darbhanga. He will lay the foundation stone for the redevelopment of Janki Mata Temple in Punaura Dham, Sitamarhi. pic.twitter.com/2b9qXLPZ6q
— ANI (@ANI) August 8, 2025
हर बिहारी के लिएगर्व का क्षण
इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये माता सीता के प्रति भक्ति की अभिव्यक्ति है. इससे हर बिहारी को गर्व होगा. ये दिन विकसित बिहार के मार्ग के रूप में चिन्हित होगा क्योंकि अमित शाह और नीतीश कुमार ने मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे.
बिहार: #सीतामढ़ी के #पुनौरा_धाम स्थित माँ जानकी मंदिर को फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह और मुख्यमंत्री #नीतीश_कुमार भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।#PunauraDham#Sitamarhi#Biharhttps://t.co/gUgKfUCXgUpic.twitter.com/4ge4u4NT8K
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 8, 2025