गृहमंत्री अमित शाह ने किया सीता माता के भव्य मंदिर का भूमिपूजन, डिप्टी सीएम बोले- हर बिहारी के लिए गर्व की बात

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के एक भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया है. इस दौरान, बिहार के मुख्यमंत्री भी मौके पर मौजूद थे.

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के एक भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया है. इस दौरान, बिहार के मुख्यमंत्री भी मौके पर मौजूद थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Amit Shah Lays Foundation stone of Sita Mata Mandir in sitamandir news in hindi

Punaura Dham (X@AIRNewsHindi)

गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के लिए भूमिपूजन किया. मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. मंदिर के भूमिपूजन के लिए अमित शाह दिल्ली से खासतौर पर सीतामढ़ी पहुंचे थे. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता का भव्य मंदिर मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस स्थान को माता सीता का जन्मस्थान माना गया है.  

Advertisment

बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव आने वाले है. विधानसबा चुनाव से पहले बिहार में सभी दल अपनी-अपनी ताकत झोंक कर रहे हैं. इस बीच बिहार सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. 

67 एकड़ में सीता माता का बन रहा है भव्य मंदिर

पुनौरा धाम की सुंदर सजावट की गई है. यहां बड़ी संख्या में लोग अनुष्ठान में शामिल होने आ रहे हैं. पुनौरा धाम में 67 एकड़ में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. वैसे पुनौरा धाम में पहले से मां सीता का एक मंदिर है. इसे ही सीता जी की जन्मस्थली माना जाता है. मंदिर के निर्माण के लिए 11 महीने की डेडलाइन रखा गया है. शिलान्यास पर मिथिला की महिलाओं ने लोकगीतों में अपनी खुशियां पिरोई हैं. मां जानकी मंदिर पहुंची महिलाओं ने मैथिली गीत गाकर मां सीता के जन्म और उससे जुड़ी कहानियों को याद किया. 

हर बिहारी के लिए गर्व का क्षण

इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये माता सीता के प्रति भक्ति की अभिव्यक्ति है. इससे हर बिहारी को गर्व होगा. ये दिन विकसित बिहार के मार्ग के रूप में चिन्हित होगा क्योंकि अमित शाह और नीतीश कुमार ने मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. 

 

 

Nitish Kumar amit shah
      
Advertisment