/newsnation/media/media_files/2025/11/02/bjp-file-2025-11-02-21-59-40.png)
Amit Shah : (X@AmitShah)
Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा. मुजफ्फरपुरर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता मिलती है तो बिहार में अपहरण, रंगदारी और हत्या के तीन नए मंत्रालय बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए फिर से सत्ता में आती है तो बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा. हमारी सरकार इसके लिए एक अलग मंत्रालय बनाएगी.
अगर लालू यादव का बेटा गलती से भी CM बना, तो बिहार में तीन नए मंत्री बनेंगे – अपहरण चलाने वाला मंत्री, रंगदारी लेने वाला मंत्री, और हत्या को बढ़ावा देने वाला मंत्री। pic.twitter.com/S4S8JTLd8I
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2025
एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश हो, किसान सम्मान निधि में ₹3 हज़ार की बढ़ोतरी हो, या मुजफ्फरपुर के लीची उद्यम को नई ऊँचाई देना, NDA बिहार में किसानों की खुशहाली का मार्ग खोल रही है। मुजफ्फरपुर की जनता भी फिर से NDA सरकार ही लाने जा रही है। pic.twitter.com/Bql3V7MXmz
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2025
जंगलराज वाले नए कपड़ों में और नए भेष में
शाह ने सभा में कहा कि लालू-राबड़ी के राज में बिहार में आए दिन नरसंहार होते थे. हत्याएं की जाती थी. अपहरण और फिरौती के उद्योग चलते थे. बिहार में महिलाओं की अस्मिता लूटी जाती थी. वहीं जंगलराज अब नए चेहरे, नए भेष और नए कपड़े में आ रहा है.
बिहार में इस बार नए चेहरे वाले जंगलराज को रोकना है और मोदी जी–नीतीश जी के हाथ मजबूत करने हैं। pic.twitter.com/swqIL2KqTV
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2025
बाढ़ नियंत्रण के लिए अलग मंत्रालय बनाएगी एनडीए सरकार
शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी और राहुल एंड कंपनी ने 12 लाख करोड़ के घोटाले किए हैं. इन्होंने तो बाढ़ राहत में भी घोटाला किया. लेकिन एनडीए सरकार बिहार को बाढ़ मुक्त बनाएगी. हम प्रदेश को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाएंगे. आपका एक वोट बिहार को फिर से जंगलराज बनने से बचाएगा.
लालू-राहुल एंड कंपनी ने बाढ़ राहत में भी घोटाला किया, हम बिहार को बाढ़ मुक्त करेंगे। pic.twitter.com/1FU7PX8bY3
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2025
लालू-सोनिया अपने बेटों को सीएम-पीएम बनाने में लगे हैं
शाह ने यहां आगे कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. दोनों की ये दिली इच्छा है लेकिन दोनों ही पद खाली नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को सुरक्षित, सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बना रहे हैं. उन्होंने जनता के हितों के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us