Advertisment

बिहार के अमरजीत जयकर ने जीता लोगों का दिल, रातों-रात ऐसे बन गए सोशल मीडिया सेंसेशन

बिहार में टैलेंट कि कमी नहीं है. हर जगह बिहारियों का आज बोलबाल है. बिहार के लोग देश ही नहीं विदेशों में भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं, यही कारण है कि हर क्षेत्र में बिहारी सबसे आगे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Amarjeet Jaikar Viral Video

अमरजीत जयकर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में टैलेंट कि कमी नहीं है. हर जगह बिहारियों का आज बोलबाल है. बिहार के लोग देश ही नहीं विदेशों में भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं, यही कारण है कि हर क्षेत्र में बिहारी सबसे आगे हैं. इसी बीच आपको एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है. ये जानकार आपको बिल्कुल हैरानी नहीं होगी कि ये वायरल वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है. बता दें कि बिहार के रहने वाले अमरजीत जयकर (Singer Amarjeet Jaikar Viral Video) ने एक ऐसा वीडियो बनाया कि वो कब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया कि अब वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. बता दें कि अमरजीत ने ब्रश करते हुए बड़ी सादगी के साथ ''दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे''  (Dil De Diya Hai Song) गाना गाकर वीडियो बनाया था. अब उनकी गायकी और उनका आवाज करोडो दिलों कि जान बन गई है. बड़े से बड़े लोग उनके इस वीडियो को शेयर कर के तारीफ कर रहे हैं. साथ ही उनका पता और नंबर मांग रहे हैं. अमरजीत जयकर के इस वीडियो को अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 21 फरवरी को शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि, ''ये कौन है? इनका नंबर दे दो कोई''.

यह भी पढ़ें: बिहार में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद

सोनू निगम भी अमरजीत के आवाज के हुए फैन

आपको बता दें कि अब अमरजीत जयकर के वीडियो को सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कटियन में लिखा है कि,  ''ऐसे टैलेंट की कद्र होनी चाहिए''.सोनू निगम ने भी 15 घंटे पहले वीडियो शेयर करते हुए अमरजीत की तारीफ की है. उन्होंने लिखा था कि, ''मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे, लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है''.

वीडियो देख सोनू सूद ने कह दी ये बात

साथ ही सोनू सूद ( Sonu Sood) ने भी बिहार के अमरजीत जयकर के वीडियो को ट्वीट किया है और उनकी तारीफ कि है. सोनू सूद ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ''एक बिहार 100 पर भारी''.

आपको बता दें कि अमरजीत जयकर की उम्र 30 साल है. अमरजीत जयकर अपने इस वायरल वीडियो में साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मस्ती' का हिट गाना ''दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे'' गाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में अमरजीत खेत में गाना गा रहे हैं और उनके हाथ में एक टूथब्रश है. साथ ही आसपास दो बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं. उनका इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि टूथब्रश करने दौरान गाना गाया और इस वीडियो को रिकॉर्ड किया फिर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर प्रोफेशनल या यूं कहें कि अच्छे-अच्छे सिंगर भी हैरान रह गए.

HIGHLIGHTS

  • बिहारी लड़के का वीडियो वायरल
  • अमरजीत जयकर ने जीता लोगों का दिल
  • रातों-रात बन गए सोशल मीडिया सेंसेशन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Amarjeet Jaikar sonu sood Social Media Viral Video Sonu Nigam Amarjeet Jaikar Samastipur Singer Amarjeet Jaikar Bihar News Amarjeet Jaikar Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment