सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए हुए रवाना

अब तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहें हैं. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
delhi

CM Nitish Kumar and Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तीनों की मुलाकात होने वाली है. जिससे देश की राजनीति पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अब तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हो रहें हैं. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हरियाणा के फतेहाबाद में इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे. उन्होंने खुद अपने प्रोग्राम की जानकारी दी है. लेकिन सभी की नज़रे तो देश के तीन बड़े राजनेतों की मुलाकात पर टिकी हुई है.

Advertisment

वहीं, दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा कि हरियाणा के फतेहाबाद में दिवंगत चौधरी देवीलाल की जयंती में मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शामिल होने जा रहा हूं. इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पटना से हरियाणा के लिए विशेष विमान से रवाना हो रहे हैं.

आपको बता दें कि, लालू यादव कल यानी शनिवार की दोपहर ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. वहीं, अब तक नीतीश कुमार ने कई विपक्षी नेताओं से मुलाक़ात कर ली है. जब वे इससे पहले दिल्ली गए थे तब उनकी मुलाकात राहुल गांधी से भी हुई थी. ऐसे में सभी की नज़रे इनकी मुलाकात पर टिकी हुई है 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश का एक ख़ास मिशन कौन सा रूप लेता है.  

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav congress JDU BJP RJD Nitish Kumar Deputy CM Tejashwi Yadav Sonia Gandhi
      
Advertisment