बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक

इस बैठक की अध्यक्ष राज्यपाल फागू चौहान करेंगे. इस बैठक के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य विभाग के प्रधन सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की.

इस बैठक की अध्यक्ष राज्यपाल फागू चौहान करेंगे. इस बैठक के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य विभाग के प्रधन सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की.

author-image
Ravindra Singh
New Update
nitish kumar reply media

नीतीश कुमार( Photo Credit : फाइल)

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 17 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्ष राज्यपाल फागू चौहान करेंगे. इस बैठक के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य विभाग के प्रधन सचिव प्रत्यय अमृत शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल को बिहार में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आगामी 17 अप्रैल को 11 बजे पूर्वान्ह राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय वर्चुअल बैठक करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें कोरोना को लेकर सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना के मामलों में पिछले एक सप्ताह से लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी. इसके बाद संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार के निर्णय लिए गए हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि कोरोना के चलते बिहार में बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के बिहार लौटने की फिर से संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सरकार अपने स्तर से उनके रोजगार को लेकर भी तैयारी में जुटी है. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों से लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले इच्छुक लोगों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना काल में मनरेगा के तहत 22 करोड़ कार्य दिवस सृजित किए थे.

इधर, राज्य में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित ऐसे अन्य विभागों को रोजगार के अधिक- से- अधिक अवसर का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है. कहा गया है कि जैसे-जैसे लोग यहां आएंगें, उन्हें जरूरत या उनके स्किल के मुताबिक रोजगार मुहैया करा दिया जाए. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाहर से आने वाले लोग इस बार लंबे समय तक बिहार में रह सकते हैं.

मंत्री श्रवण कुमार कहते हैं कि काम के अभाव में किसी गरीब को राज्य के बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि की भी कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले लोगों को उनके स्किल के आधार पर भी रोजगार मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव इस बार काफी काम आएंगें और उस आधार पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  • 17 अप्रैल को होगी सर्वदलीय बैठक
  • राज्यपाल फागूलाल करेंगे बैठक की अध्यक्षता
Bihar CM Nitish Kumar covid-19 All Party Meeting Corona virus infection Employment in Bihar for Outsider Governor Fagu lal
      
Advertisment