'लालू के सभी बच्चे लायक, अपने एक बच्चे से मिली निराशा', परिवारवाद को लेकर RJD नेता का CM नीतीश पर हमला

आरजेडी नेता रितू जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परिवारवाद को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि देशभर में परिवारवाद है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता. यह नीतीश कुमार की जर्जर मानसिकता को दर्शाता है.

आरजेडी नेता रितू जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परिवारवाद को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि देशभर में परिवारवाद है, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखता. यह नीतीश कुमार की जर्जर मानसिकता को दर्शाता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
NITISH KUMAR SAD PIC

परिवारवाद को लेकर RJD नेता का CM नीतीश पर हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

10 जुलाई को बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर इंडिया एलायंस और एनडीए दोनों ही जमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. बता दें कि रुपौली विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती का मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल से है. दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं, लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से चुनाव हारने के बाद आरजेडी ने बीमा भारती पर दोबारा से भरोसा दिखाते हुए उन्हें रुपौली विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सबके बीच आरजेडी नेता रितू जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर परिवारवाद को लेकर हमला बोला है. 

Advertisment

आरजेडी नेता ने मुख्यमंत्री को परिवारवाद पर दिया जवाब

नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर रितू जायसवाल ने कहा कि जब सीएम नीतीश परिवारवाद की बात करते हैं तो बहुत हास्यास्पद लगता है. उन्हें केवल विपक्षी दलों में ही परिवारवाद नजर आता है. क्या अशोक चौधरी की बेटी व समस्तीपुर से निर्वाचित सांसद शाम्भवी चौधरी को टिकट देना परिवारवाद नहीं है? क्या चिराग ने अपने जीजा जी को जमुई से टिकट नहीं दिया? सीएम नीतीश को यह भी याद नहीं है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव मधुबनी सांसद हैं. देशभर में ऐसे कई उदाहरण भरे पड़े हैं, लेकिन सीएम की याददाश्त जर्जर हो चुकी है. उन्हें सिर्फ विपक्षी दलों में ही परिवारवाद दिखता है. 

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर सामने आया यह नाम, जानिए कौन हैं मनीष कुमार?

रितू जायसवाल ने सीएम नीतीश के मानसिक स्थिति पर उठाया सवाल

आगे बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ समस्या यह है कि उन्हें जो लिखकर दिया जाता है,  वह उसे पढ़ते हैं.  जो चाटुकार लोग लिखकर देते हैं, उसे वे बोलते हैं. लालू यादव पर अधिक बच्चे पैदा करने को लेकर बोलना उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है. लालू यादव के सभी बच्चे लायक हैं, लेकिन उन्हें अपने एक बच्चे से भी निराशा ही मिली है. इसलिए इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • आरजेडी नेता का परिवारवाद को लेकर सीएम नीतीश पर हमला
  • कहा- लालू के सभी बच्चे लायक, अपने एक बच्चे से मिली निराशा
  • परिवारवाद के लेकर बोलना उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar hindi news Pappu Yadav Ritu Jaiswal Bima Bharti Rupauli By-Election Kaladhar Mandal ritu jaiswal on nepotism
      
Advertisment