बंगलुरू का दर्द छिपाने के लिए ज्यादा मुस्कुराने लगे हैं नीतीश : सुशील मोदी

एक बार फिर से विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है.

एक बार फिर से विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
both

नीतीश कुमार और सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक बार फिर से विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की बैठक में मिले दर्द छिपाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ज्यादा मुस्कुराने लगे हैं. अब अगर उन्होंने ऑफर मिले भी तो उन्हें संयोजक पद स्वीकार नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरा शो हाईजैक किया और ममता-केजरीवाल को ज्यादा महत्व दिया है. साथ ही सुशील मोदी ने दावा किया है कि "INDIA" में सबकुछ ठीक नहीं है.

Advertisment

ऑफर मिले तो भी नीतीश को ठुकराना चाहिए

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बंगलुरू बैठक में विपक्षी एकता के 'सूत्रधार' नीतीश कुमार को "इंडिया" नाम से बने नये मंच का संयोजक बनाने की चर्चा तक नहीं हुई और इतना अपमान हुआ कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहना भारी लगा. अब यदि मुम्बई बैठक में संयोजक बनाया भी जाए, तो नीतीश कुमार को यह पद स्वीकार नहीं करना चाहिए.

'दर्द' छिपाने के लिए ज्यादा मुस्कुरा रहे नीतीश

सुशील मोदी ने कहा कि संयोजक न बनाये जाने की नाराजगी और मंच का अंग्रेजी नाम रखने से अपनी असहमति को छिपाने के लिए नीतीश कुमार इधर-उधर की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद कर लिए हैं, इसलिए बंगलुरू में मिले दर्द को झुठलाने के लिए उन्हें ज्यादा मुस्कुराना पड़ रहा है.

प्रेस से परहेज क्यों ?

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार कोई सेवा विमान से नहीं गए थे कि उनकी फ्लाइट छूट रही थी इसलिए पहले निकल लिए. वे तो चार्टर्ड प्लेन से गए थे, फिर जल्दी क्या थी? उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दिन में तीन बार मीडिया से बात करता हो, उसने बंगलुरू में और फिर पटना लौटने पर प्रेस से परहेज क्यों किया? यह सब नाराजगी प्रकट कर सौदेबाजी करने का नीतीश कुमार का पुराना अंदाज है.

ये भी पढ़ें-'रावण का दहन किया जाता है, चयन नहीं...', I.N.D.I.A. पर विजय सिन्हा का तंज

ऑल इज नॉट वेल...

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार और शरद पवार को किनारे कर बंगलुरू बैठक को पूरी तरह हाईजैक कर लिया. विपक्ष के फर्जी "इंडिया' में ऑल इज नॉट वेल. उन्होंने कहा कि बैठक में ममता बनर्जी और केजरीवाल को ज्यादा महत्व दिया गया, जबकि नीतीश कुमार को पोस्टर से भी गायब कर दिया गया था. उल्टे सुल्तानगंज-पुल ढहने की फोटो के साथ नीतीश विरोधी पोस्टर लगाये गए थे.

विपक्षी पार्टियों ने मोर्चे को दिया 'INDIA' नाम

आपको बात दें कि मंगलवार को विपक्ष की बैठक में 26 दलों ने ‘इंडिया’ के नाम पर मुहर लगाई. इसी तरह से विपक्षी दलों ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर टैगलाइन 'जीतेगा भारत' को चुना है. इस नए गठबंधन का चेहरा और नेता का नाम तय नहीं किया गया है. इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये जरूर कहा कि कांग्रेस को सत्ता या पीएम पद को लेकर किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है. 

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला नीतीश कुमार पर हमला
  • विपक्षी दलों के मोर्चे को लेकर बोला हमला
  • कहा-नीतीश कुमार अपना दर्द छिपाने के लिए और मुस्कुरा रहे हैं
  • कांग्रेस ने सीएम नीतीश को नहीं दी तरजीह-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar congress Loksabha Election 2024 CM Nitish Kumar INDIA sushil modi
Advertisment