अलौली विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र खगड़िया जिले के अंदर आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के चंदन कुमार ने जीत दर्ज की थी. 2015 चुनाव में चंदन कुमार ने सही निशाने पर तीर चलाया था. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 221854 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 116737 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 105112 है. पिछले चुनाव में कुल 55.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये है लोगों की समस्या
यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. विकास के जो सपने दिखाए गए थे वह पूरी तरह यहां साकार नहीं हो पाए हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव और अतिक्रमण से लोग परेशान हैं. साथ ही किसानों की समस्या से नेता अनभिज्ञ हैं. किसान खासतौर से खेतों की सिंचाई को लेकर परेशना रहते हैं. खेतों की सिंचाई, अस्पताल व उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की समस्या है. युवाओं के रोजगार के लिए कोई उपाय नहीं किया गया. उच्च शिक्षा के लिए कोई संस्थान नहीं बना है. महिला सुरक्षा के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया. किसान की परेशानी कम होने की बजाय बढ़ ही रही है.
Source : News Nation Bureau