logo-image

आज रिलीज हुआ अक्षरा सिंह की डार्लिंग का ट्रेलर, इस हीरो संग इश्क लड़ाएंगी लेडी स्टार

DARLING-OFFICIAL TRAILER: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज की पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्हें आज हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से रानी चटर्जी से लेकर मोनालिसा तक को टक्कर देती नजर आती हैं.

Updated on: 22 May 2023, 04:33 PM

Patna:

DARLING-OFFICIAL TRAILER: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज की पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्हें आज हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से रानी चटर्जी से लेकर मोनालिसा तक को टक्कर देती नजर आती हैं. बता दें कि, इन अक्षरा सिंह और मशहूर निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘डार्लिंग’ का ट्रेलर आज पटना में रिलीज कर दिया गया है. बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी और रत्नाकर कुमार द्वारा प्रस्तुत फिल्म ''डार्लिंग'' का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. इसको लेकर पत्रकारों से बातचीत में एक्टर राहुल शर्मा ने फिल्म को नायाब बताया और कहा कि, ''फिल्म में मेरा किरदार आज के नौजवान का है, जो दीवानगी की हदें पार कर देता है. यह फिल्म आज के यूथ से लेकर हर किसी को पसंद आने वाली है, इसलिए इसे जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें. ये फिल्म बहुत ज्यादा अच्छा है.''

 

साथ ही राहुल ने फिल्म में अपनी को-स्टार अक्षरा सिंह कि भी जमकर तारीफ की और कहा कि, ''अक्षरा के साथ स्क्रीन शेयर करके मुझे बेहद खुशी मिली है. उन्होंने मेरा पूरा मार्गदर्शन किया और अभिनय और चरित्र को चित्रित करने में मेरी मदद की. फिल्म शूटिंग से पहले मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित था और नर्वस भी. दो दिन इनसे डर-डर के काम कर रहा था और उन्हें ये पता चला तो उन्होंने डर कम करने में मेरी मदद की. फिर बातचीत हुई और फिर हमारी फ्रेंडशिप हो गई.'' आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के मालिक और मशहूर फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने राहुल शर्मा को 2-2 फिल्मों का ऑफर दिया था, जो किसी भी डेब्यूडन्ट एक्टर या एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात है. इसके लिए राहुल शर्मा ने रत्नकार कुमार का भी धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में पारा 44 डिग्री के पार, राजधानी समेत 7 जिलों में लू का अलर्ट जारी

वहीं, मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि, ''डार्लिंग जब इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्में बनती हैं, लेकिन अधिकांश फिल्मों में यूथ को टारगेट नहीं कर पाते हैं. मेरे जीवन में मुझे खड़ा करने में युवाओं का योगदान है. मैं आज जो भी हूं यूथ की वजह से हूं. ये फिल्म कॉलेज-स्कूल जैसी आपकी और हमारी कहानी है, जिसको हम रिलेट कर सकते हैं. अमेजिंग फिल्म है, एक लड़की जो अपना मुकाम पाना चाहती है, उस लड़की का किरदार निभाने का मौका मुझे मिला है, दिल की बुरी नहीं हूं और मेरी केमेस्ट्री अच्छी रही.''