Agriculture Budget 2024: बजट में रखा गया कृषि क्षेत्र पर फोकस, किसानों को मिलेंगे ये फायदे

बजट पेश होने के दिन जहां देशभर के ज्यादातर लोगों की निगाहें बजट पर होती हैं, वहीं आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसमें कई घोषणाएं की गई है. इस बजट में सभी का ख्याल रखने की कोशिश की गई है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Agriculture Budget 2024

बजट कृषि( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Budget 2024: बजट पेश होने के दिन जहां देशभर के ज्यादातर लोगों की निगाहें बजट पर होती हैं, वहीं आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिसमें कई घोषणाएं की गई है. इस बजट में सभी का ख्याल रखने की कोशिश की गई है. बता दें कि इस बजट में कृषि क्षेत्र पर भी काफी ज्यादा फोकस किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश में कहा कि, ''डेयरी किसानों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम बनेगा.''  

Advertisment

वहीं आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए आगे कहा कि, ''भारत दुनिया का सबसे बड़ा मिल्क प्रोड्यूसर है, लेकिन यहां दुधारू पशु की उत्पादकता नहीं है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''डेयरी किसानों की सहायता के लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार होगा. साथ ही खुरपका रोग को नियंत्रित करने के प्रयास पहले से चल रहे हैं.'' वित्त मंत्री ने कहा कि, ''भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है, लेकिन देश में दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादकता कम है. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय गोकुल मिशन, राष्ट्रीय पशुधन मिशन और डेयरी प्रसंस्करण और पशुपालन के लिए अवसंरचना विकास निधि जैसी मौजूदा योजनाओं की सफलताओं पर आधारित होगा.''

यह भी पढ़ें: Budget 2024: बिहारी परिधान में बजट पेश करने पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें इसकी खासियत

सीफूड का निर्यात होगा दोगुना

वहीं इसके अलावा वित्त मंत्री ने मत्स्य संपदा को लेकर कहा कि यह हमारी सरकार थी जिसने मछुआरों की मदद के महत्व को समझा और एक अलग मत्स्य विभाग की स्थापना की, जिसके बाद से इनलैंड और जल कृषि उत्पादन दोगुना हो गया है. वहीं साल 2013-14 से सीफूड का निर्यात भी दोगुना हो गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन को बढ़ावा दिया जाएगा.

बजट 2024 में 11.8 करोड़ किसानों को मिलेगा मदद

आपको बता दें कि बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ''नैनो यूरिया को सफलतापूर्वक अपनाए जाने के बाद सभी कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विभिन्न फसलों पर नैनो डीएपी का प्रयोग होगा.'' वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि, ''11.8 करोड़ किसानों को सरकारी मदद दी गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के माध्यम से करोड़ों किसानों को रकम सीधी ट्रांसफर की जा रही है. पीएम किसान योजना का देशभर के अन्नदाता लाभ पा रहा हैं. साथ ही पीएम फसल योजना का लाभ चार करोड़ किसानों को दिया जा रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • बजट में रखा गया कृषि क्षेत्र का ध्यान
  • किसानों को मिलेंगे बहुत से फायदे
  • सीफूड का निर्यात होगा दोगुना

Source : News State Bihar Jharkhand

union-budget-2024 budget-2024 nirmala-sitharaman Patna News Agriculture Budget interim budget 2024 date Agriculture Budget 2024 budget Patna Breaking News India Budget 2024 Naren Interim Budget 2024 union-budget-2024-live Union Minister Nirmala Sitharaman
      
Advertisment