logo-image

Agniveer Admit Card 2022: बहाली को लेकर सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन

सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया है कि अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती  (पुरुषों के लिए) दिनांक  05 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसमें सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकत

Updated on: 08 Aug 2022, 12:09 PM

Patna:

सेना में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया है कि अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती  (पुरुषों के लिए) दिनांक  05 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसमें सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. केंद्रीय सरकार और राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से शिक्षा प्राप्त स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में इसकी पूरी जानकारी दी गई है. किसी ऐसे खबर या अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए. 

किसी भी तरह के संशय होने पर सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है. सभी उम्मीदवार किसी भी तरही की अन्य जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइड पर जाकर देख सकते हैं-  www.joinindianarmy.nic.in . आवेदन की तारीख 5 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है, वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 3 सितंबर 2022 तय की गई है. 
 
अग्निवीर (महिला) भर्ती प्रक्रिया दानापुर में आयोजित किया जा रहा है. उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 05 अगस्त 2022 से 03 सितंबर 2022 तक खुला रहेगा. सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरें और भर्ती प्रक्रिया एक निशुल्क सेवा है. किसी भी दलाल से सावधान रहे.