Advertisment

सांप के डसने के बाद परिजन ढूंढते रहे सांप, तभी हो गई 12 साल की मुन्नी की मौत

बिहार के आरा में परिजनों की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
snake bite

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के आरा में परिजनों की लापरवाही से बच्ची की मौत हो गई. दरअसल एक 12 वर्षीय किशोरी को सोने के दौरान सांप ने डस लिया, जिसके बाद परिजन उसे इलाज कराने के बजाय सांप को ढूंढने लगे. परिजनों ने सांप को ढूंढा और फिर उसे मारकर आरा सदर अस्पताल दूध लाने वाले बर्तन में लेकर पहुंचे, लेकिन सांप को ढूंढने में काफी देर हो गई और किशोरी की तबीयत काफी बिगड़ने से उसकी जान चली गई.

पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर के वार्ड नंबर छ का है, जहां एक किशोरी को सांप के डसने से मौत हो गई. जिसके बाद मृत किशोरी के घर में कोहराम मच गया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. मृतका संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर के वार्ड नंबर छ की निवासी चनेश्वर महतो की 12 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी थी. मुन्नी सातवीं क्लास में पढ़ती थी. वो तीन बहन और एक भाई में दूसरे नंबर की थी. मुन्नी का भाई करण सबसे बड़ा था. फिर मुन्नी थी, उसके बाद लक्ष्मी और मीना है.

घटना को लेकर मुन्नी की मां कौशल्या देवी ने बताया कि मुन्नी घर में जमीन पर हम लेगों के साथ सोई हुई थी. उसी दरमियान उसे विषैले सांप ने डस लिया. जिसके बाद हम लोग उस सांप को ढूंढने लगे, जिसमें देरी हो गई. इधर मुन्नी को तबियत ज्यादा बिगड़ रही थी. जिसके बाद हम लोग उसे आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना को दिया. टाउन थाना की पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Source : News Nation Bureau

bihar news live bihar latest news Arrah latest news Arrah News snake bite
Advertisment
Advertisment
Advertisment