कृषि मंत्री के इस्तीफे के बाद संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सुधाकर सिंह के द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंपे गए इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सुधाकर सिंह के द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंपे गए इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sanjay jaiswal

कृषि मंत्री के इस्तीफे के बाद संजय जायसवाल ने नीतीश पर साधा निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सुधाकर सिंह के द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंपे गए इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है. जायसवाल ने कहा कि अगस्त महीने में यूरिया की लूट हो रही थी, जिसको लेकर सुधाकर सिंह ने आवाज उठाई थी. नीतीश सरकार में अफसरशाही का बोलबाला है. नीतीश कुमार कभी भी नहीं चाहेंगे कि अफसरों के खिलाफ कोई बोले. इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि गठबंधन दो तरह के गठबंधन हैं, एक जदयू में पीएफआई के अफसर हैं. उनकी मिलीभगत राजद में जो सपोर्टर हैं, पीएफआई के सपोर्टर हैं उनका है. दूसरा गठबंधन नीतीश कुमार इंतजार करते हैं कि कब तेजस्वी यादव जेल जाएंगे और राजद को अपने पार्टी में समाहित कर लेंगे.

Advertisment

वहीं तेजस्वी यादव इस वक्त का इंतजार कर रहे हैं कि एक विधायक जरूरी है. मैं कभी भी सरकार बना सकता हूं, मैं अपने सारे कामों को मेरे आरोप है, जो वह बचा लेंगे. यह गठबंधन केवल सुविधा का गठबंधन है, जिसमें बिहार के जनता पीस रही है. एक तरफ जहां इन्वेस्टर मीट होता है, वहीं दूसरी ओर बिहार में कई तथ्य का अपराधिक घटनाएं होती है. एक तरफ अफसर बिहार को लूटने का काम कर रही है.

बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने हाल ही में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने ही विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और यह बयान दे डाला कि उनके विभाग के सभी अधिकारी चोर हैं. इस विभाग के प्रमुख होने के नाते वह चोरों के मुखिया हैं. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा था कि हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics Nitish Kumar sanjay-jaiswal Sudhakar Singh Jagdanand singh
Advertisment