हाल ही में स्थानांतरित हो कर गयी जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई छापेमारी व बढ़ रहे दवाब के बीच दरभंगा में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरी हुए सामानों में कुछ महत्वपूर्ण फाइल सहित कंप्यूटर के हार्डक डिस्क में सभी विद्यालयों से मंगाई उपयोगिता जिनका लेखा करीब 84 करोड़ का था. आशंका जताई जा रही है कि उनके किसी वफादार कर्मी द्वारा उनसे जुड़े फाइलों को दबाने के उद्देश्य से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल, यह चोरी लहेरियासराय थान क्षेत्र के करमगंज स्थित शिक्षा भवन लेखा योजना विभाग से कंप्यूटर व इन्वर्टर सहित कई महत्वपूर्ण फाइलों की भी चोरी हुई है.
कंप्यूटर के हार्डक डिस्क में सभी विद्यालयों से मंगायी उपयोगिता जिनका लेखा करीब 84 करोड़ का था, वे भी गायब हैं. इस घटना को देखकर इसमें किसी कार्यालय कर्मी के मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही इसे विभा कुमारी के ऊपर बढ़े इनकम टैक्स के शिकंजे से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हांलाकि इस आशंका से लेखा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार ठाकुर भी पूरी तरह इंकार नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 से मंगायी गयी विद्यालयों की उपयोगिता इसी चोरी गयी हार्ड डिस्क में था. इसका कोई अन्य बैकअप नहीं था.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार खिड़की का एक रॉड टेढ़ा मिला है, उसे देखकर पुलिस ने भी उस खिड़की से चोरी के बजाय गेट खोलकर चोरी की आशंका जतायी है. इससे किसी अंदर के स्टाफ की मिली भगत भी होने की संभावना प्रबल दिख रही है. फिलहाल मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Source : News State Bihar Jharkhand