/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/02/mujfarpur-28.jpg)
जमकर हुई पत्थरबाजी( Photo Credit : फाइल फोटो )
बिहार में हिंसा आग की तरह फैल चुकी है. सासाराम, नालंदा और गया के बाद अब मुजफ्फरपुर से भी हिंसा की खबर सामने आ रही है. जहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई साथ ही उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. इसके साथ ही पत्थरबाजी भी की गई है. जिसके बाद इलाके में स्थति तनावपूर्ण हो गई है. वहीं, मामले की जानकरी मिलने के बाद डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को भगाया गया और मामले को शांत कराया गया.
रामनवमी जुलूस के दिन ही हुई थी मारपीट
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रामनवमी जुलूस के दिन ही दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें एक युवक की बेरहमी से पिटाई भी कर दी गई थी, लेकिन उस दिन मामला शांत हो गया था और आज एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक दूसरे से भीड़ गए. इस हिंसा में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जो किसी काम से उस रास्ते से जा रही थी.
यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा, कहा - जनता को सुरक्षा देने में फेल हो गए मुख्यमंत्री
उपद्रवियों पर रखी जा रही है नजर
करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया है. पुलिस पूरे गांव में कैंपिंग कर रही है. वहीं, इस मामले में डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि इलाके में अभी माहौल शांत है. यहां पर पुलिस बल को तैनात किय गया है. इसके साथ ही उपद्रवियों पर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही मुखिया और सरपंच के साथ बैठक भी की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- अब मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
- मुजफ्फरपुर में कई दुकानों में की गई तोड़फोड़
- दुकानों को किया गया आग के हवाले, साथ ही की गई पत्थरबाजी
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us