विष्णुपद मंदिर प्रकरण मामले में बवाल के बाद जदयू की सफाई, कहा- जानबूझकर परंपरा तोड़ने की नहीं थी मंशा

गया के गैर हिन्दू प्रवेश निषेध विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री इसराईल मंसूरी के प्रवेश के बाद से मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है

गया के गैर हिन्दू प्रवेश निषेध विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री इसराईल मंसूरी के प्रवेश के बाद से मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jdu

विष्णुपद मंदिर प्रकरण मामले में बवाल के बाद जदयू की सफाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गया के गैर हिन्दू प्रवेश निषेध विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री इसराईल मंसूरी के प्रवेश के बाद से मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस प्रकरण में जदयू भी सामने आ गयी है. विष्णुपद मंदिर में सीएम यात्रा के दौरान उनके साथ जदयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह भी थे. मामले को बढ़ता देख चंदन कुमार सिंह ने कहा है कि जानबूझकर परंपरा तोड़ने की मंशा नहीं थी. मंत्री इसराईल मंसूरी सीएम के साथ पीछे-पीछे अंजाने में ही मंदिर में प्रवेश कर गए. इसकी जानकारी ना तो सीएम को थी और ना ही अन्य लोगों को. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति को इसके लिए जिम्मेवार मानते हुए कहा कि अब ये लोग अपनी गलती का ठीकरा दूसरे के माथे पर फोड़ रहे हैं. 

Advertisment

मंदिर प्रबंधन समिति के लोग यह कह रहे हैं कि मैं स्थानीय हूं और उस समय वहां मौजूद था, तो मुझे इस पर ध्यान देना चाहिए था. लेकिन मैं इन लोगों से पूछता हूं कि प्रबंधन समिति का आखिर कार्य क्या होता है? उन्हें देखना चाहिए था कि पूजा के लिए मंदिर के अंदर कौन आ रहा है और किस तरह से आ रहा है?

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी का बिना नाम लिए कहा कि एक पार्टी इस मामले को बेवजह तूल देकर धार्मिक उन्माद पैदा कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि संविधान में कहीं भी जाने का अधिकार सबको है. विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर बताती है कि यह वेदी है, लेकिन अब इसे मंदिर बता रही है. ऐसे लोगों को सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Nitish Kumar hindi news JDU gaya Vishnupad temple Vishnupad temple
Advertisment