/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/22/bhaivirendra-96.jpg)
RJD मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
RJD विधायक के बाद अब पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने भी जल्द ही तेजस्वी की ताजपोशी का दावा किया है. आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या तेजस्वी यादव को अपनी गद्दी सौंप देंगे या 2025 का इंतजार होगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बात से इनकार किया था कि अभी किसी नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा है. मगर अब राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से लगातार दावेदारी की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया था. मगर अब राष्ट्रीय जनता दल के विधायक इस ताजपोशी की तारीख बहुत जल्द होने की बात कह रहे हैं.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने न्यूज स्टेट बिहार झारखंड की टीम से बातचीत में बताया चिंता मत कीजिए मुख्यमंत्री ताजपोशी करेंगे और शीर्ष नेतृत्व बजट सत्र के बाद तारीख का ऐलान भी कर देगा. तेजस्वी यादव बिहार के अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे और यह बहुत जल्द होने वाला है.
शीर्ष नेतृत्व तय करेगा ताजपोशी की तारीख
भाई वीरेंद्र ने कहा कि आप लोग सब जानते हैं, जानकर भी अंजान होते हैं, ये तो तय है कि माननीय उपमुख्यमंत्री कल के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन ये तय नहीं हुआ है कि कब मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी और इस पर शीर्ष नेतृत्व ने तय कर लिया है, ये जानकारी हम लोगों को नहीं है. माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पता है कि कब हमको इनकी ताजपोशी करनी है और यह भी तय है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही तेजस्वी यादव की ताजपोशी करेंगे. ये बजट सत्र है, इंतजार कीजिए, बजट सत्र होने दीजिए उसके बाद हमसे पुछियेगा तो मैं डेट भी बता दूंगा.
विजय मंडल का दावा
आपको बता दें कि हाल ही में RJD विधायक विजय मंडल ने दावा किया था कि कि 2025 अभी दूर है. हम कहते है कि होली के बाद ही बिहार कि उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें : बिहार में सोने की तस्करी का भंडाफोड़, रेलवे स्टेशन से 21 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद
HIGHLIGHTS
- सीएम पद को लेकर RJD का बड़ा बयान
- तेजस्वी यादव की ताजपोशी तय है- भाई वीरेंद्र
- नीतीश कुमार करेंगे तेजस्वी की ताजपोशी-भाई वीरेंद्र
- 'शीर्ष नेतृत्व तय करेगा ताजपोशी की तारीख'
- बजट सत्र के बाद बदलेगी बिहार की तस्वीर- भाई वीरेंद्र
- तेजस्वी यादव युवाओं के ऑयकन हैं- भाई वीरेंद्र
Source : News State Bihar Jharkhand