logo-image

शराब के अवैध कारोबार को रोकने में विफल रहने वाले चार थानेदार निलंबित

पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर बताया कि थानेदारों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है.

Updated on: 30 Nov 2020, 09:49 AM

पटना:

बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के एक दिन बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब के अवैध कारोबार को रोकने में विफल रहने वाले चार थानेदारों को निलंबित कर दिया है. बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गयी.

पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर बताया कि थानेदारों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. उनमें राजधानी पटना के कंकड़बाग के थानेदार अजय कुमार, वैशाली के गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष पंकज कुमार संतोष, मुजफ्फरपुर के अहियापुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तथा इसी जिले के मीनापुर थाना थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र शामिल हैं.  

उल्लेखनीय है कि विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शनिवार को सख्त निर्देश देते हुये अधिकारियों से कहा था कि वह सब मुस्तैदी से काम करें. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और गड़बडी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा था कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखें तथा कानून का सख्ती से पालन हो और अपराधियों में कानून का भय हो.