नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है. पेपर लीक में रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है. नीट पेपर लीक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि बिहार में दोबारा एक प्रतिष्ठित एग्जाम का पेपर लीक हो गया. रविवार को बिहार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग और दारोगा नियुक्ति का पेपर लीक हो गया. दरअसल, एक परीक्षार्थी एग्जाम के दौरान मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र की फोटो लेकर उसे बाहर भेज रहा था. इस दौरान अभ्यर्थी तो पकड़ा गया, लेकिन यहां ये सवाल उठता है कि आखिर उसके पास एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल आया कहां से? हालांकि एग्जाम सेंटर में जैमर लगा हुआ था, जिस वजह से अभ्यर्थी एग्जाम पेपर तो बाहर नहीं भेज सका.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से जांच के लिए नवादा पहुंची CBI टीम, ग्रामीणों ने कर दिया ऐसा हाल
एग्जाम सेंटर में मोबाइल के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी
फिलहाल अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, मामले को लेकर अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. आपको बता दें कि रविवार को बिहार पुलिस सेवा आयोग की तरफ से एक्साइज दारोगा के लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी. वहीं, पटना कॉलेज को एग्जाम सेंटर बनाया गया था. एग्जाम रूम में एंट्री से पहले सभी अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे और किसी भी प्रकार का मेटल एग्जाम सेंटर के अंदर लाने पर पाबंदी लगाई गई थी. इसके लिए मेटल डिटेक्टर टेस्ट करने के बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री दी जा रही थी.
पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
बावजूद इसके स्वामी विवेकानंद नाम का छात्र परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ पकड़ा गया. उसके मोबाइल से परीक्षा प्रश्नपत्र की तस्वीर भी मिली, लेकिन एग्जाम सेंटर में लगाए गए जैमर की वजह से वह फोटो बाहर नहीं भेज सका. मोबाइल के साथ परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि एग्जाम से दो दिन पहले ही उसने कॉलेज परिसर में मोबाइल छुपा दिया था. परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर में प्रवेश लेते ही वह उस जगह पर गया, जहां उसने फोन छिपाया था और फोन को निकालकर अपने पास रख लिया. आपको बता दें कि इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद कुल 1280 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
HIGHLIGHTS
- NEET पेपर लीक के बाद एक्साइज दारोगा का पेपर हुआ लीक!
- एग्जास सेंटर में फोन के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी
- पुलिस ने अभ्यर्थी को हिरासत में लिया
Source : News State Bihar Jharkhand