Bihar News: शादी के बाद प्रेमी ने दिया धोखा तो प्रेमिका ने किया फिर ये काम, जाने क्या है पूरा मामला

प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. तीन साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन जब भी प्रेमिका उसे घर ले जाने के लिए बोलती तो वो उसे टाल देता था और झूठ बोल देता था.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
premikaaa

हाई वोल्टेज ड्रामा करती प्रेमिका ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

मुंगेर से प्यार की ऐसी कहानी सामने आ रही है. जिसे सुन आपको फिल्मों की याद आ जाएगी. जहां प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. तीन साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन जब भी प्रेमिका उसे घर ले जाने के लिए बोलती तो वो उसे टाल देता था और झूठ बोल देता था. जिससे परेशान होकर प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई और बवाल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

Advertisment

घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा 

घटना जिले के शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव की है. जहां एक युवती प्रेमी के घर के बाहर आ गई और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही. जब ससुराल वाले नहीं माने तो घर के बाहर ही वो धरने अपर बैठ गई, लेकिन जब वो नहीं माने तो उसने अपनी आपबीती गांव वालों को सुनाई. जिसके बाद ग्रमीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस युवती को शामपुर थाने में ले गई. 

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: एक अगस्त से JDU निकालेगी यात्रा, बीजेपी बोली-17 सालों तक नहीं याद आया भाईचारा

दहेज की मांग कर रहा था प्रेमी 

थाने में पहुंची युवती ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले तीन सालों से चल रहा था. दोनों ने फिर शादी भी कर ली, लेकिन जब प्रेमिक घर ले जाने की बात कहती तो प्रेमी हर बार उसे मना कर देता था और ये कहता था कि अभी घर बन रहा है. घर बनने के बाद ही ले जाऊंगा, युवती ने बताया की पहले लड़के की मां भी मान गई थी, लेकिन फिर इनलोगों ने मुझसे दहेज की मांग की.  मुझसे कहा गया कि 5 लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आओ तब ही घर लेकर आऊंगा. जिसके बाद युवती अपने परिवार को लेकर सीधा प्रेमी के घर पहुंच गई. फिलहाल प्रेमी संतोष घर छोड़कर फरार हो गया है. 

HIGHLIGHTS

  • प्रेमिका ने घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा 
  •  तीन साल से दोनों का चल रहा था प्रेम प्रसंग 
  • दहेज की मांग कर रहा था प्रेमी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Munger News bihar police Munger Crime News Munger police Bihar News
      
Advertisment