जान से मारने की धमकी के बाद गाड़ीवान बन गए केंद्रीय मंत्री, कहा - जब तक जीवन है परंपरा का करता रहूंगा निर्वहन

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की बरात में बैलगाड़ी के गाड़ीवान बने हैं. भव्य तरीके से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई.

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की बरात में बैलगाड़ी के गाड़ीवान बने हैं. भव्य तरीके से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई.

author-image
Rashmi Rani
New Update
shiv ratri

गाड़ीवान बन गए केंद्रीय मंत्री( Photo Credit : फाइल फोटो )

आज महाशिवरात्रि है जिसको लेकर देश के हर मंदिर में धूम देखने को मिल रही है. सुबह से ही लोग मंदिरों में लाइन में लगे हैं. जगह जगह झाकियां भी निकाली जा रही है. वहीं, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने आज महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की बरात में बैलगाड़ी के गाड़ीवान बने हैं. भव्य तरीके से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली गई. जिसमें भाजपा के विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद थे. 

Advertisment

भव्‍य आयोजन किया गया

वैशाली की पावन भूमि पर स्थित ऐति‍हासिक बाबा पतालेश्वरनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के मौके पर यहां से निकलने वाली भगवान भोलेनाथ की बरात की भव्‍यता ऐसी होती है कि लोग झलक पाने को बेताब रहते हैं. आज इस अवसर पर भव्‍य आयोजन किया गया, शोभायात्रा के साथ 75 झांकियों के अलावा 10 बैंड पार्टी, 13 आरकेस्ट्रा पार्टियों के अलावा मशहूर शहनाई वादकों और पटना की परेड बैंड पार्टी भी शामिल हुई. 

देशी वेश-भूषा में रहते हैं नित्‍यानंद 

पिछले चार साल से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस परंपरा को निभा रहे हैं. जब उनकी राजनीतिक सफर शुरू हुई थी तब से ही वो भोलेनाथ की बारात में बाबा भोलेनाथ के गाड़ीवान बन रहे हैं. आज भी उन्होंने ये परंपरा निभाई और गाड़ीवान बने. वहीं, नित्‍यानंद राय के साथ भाजपा के विधायक अवधेश सिंह भी बैलगाड़ी पर सवार थे. भोलेनाथ की बैलगाड़ी के आगे भूत-बैताल बने कई युवक चल रहे थे और पीछे-पीछे  झांकियां चल रही थी. इस दौरान नित्‍यानंद राय देशी वेश-भूषा में नजर आए. उन्होंने पारंपरिक वेश-भूषा धोती एवं कुर्ता पहना था जबकि सिर पर पगड़ी पहनी थी.

यह भी पढ़ें : भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन पर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'कौन पहले कहेगा I love you'

धरती से निकली थी शिवलिंग

इस बारात को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी हुई है. केवल सड़कें ही नहीं बल्कि घर व दुकान की छतों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. पातालेश्‍वर मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां शिवलिंग धरती से खुद ही निकली थी. कई वर्षों से यहां स्थापित मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है.

चार साल से परंपरा का कर रहे हैं निर्वहन 

इस मौके पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, हाजीपुर स्थित पातालेश्वर मंदिर से शिव बारात निकालने की परंपरा बहुत ही पुरानी है. हर साल हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर सकें इसलिए ये शिव बारात निकाली जाती है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वो चार साल से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. जब तक उनका जीवन है वो इस परंपरा का निर्वहन करते रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • भव्य तरीके से भगवान भोलेनाथ की निकाली गई बारात 
  • नित्‍यानंद राय ने भोलेनाथ की बरात में बैलगाड़ी के बने गाड़ीवान 
  • चार साल से अनूठी परंपरा का कर रहे हैं निर्वहन

Source : News State Bihar Jharkhand

Mahashivratri union-minister Pataleshwarnath Temple nityanand rai mahashivratri puja mahashivratri 2023
Advertisment